/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/33-2025-11-04-13-20-18.jpeg)
अवैध कालोनी को ध्वस्त करती बीडीए की जेसीबी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। बरेली विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने थाना इज्जतनगर गांव धौरेरा माफी में 02 अवैध कालोनियों के विरूद्व की गयी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की है। यह कालोनी अर्जुन सिंह पटेल और विशाल ग्वाल ने बनाई थीं।
बीडीए उपाध्यक्ष की ओर से जारी की गई विज्ञाप्ति में बताया गया कि अर्जुन सिंह पटेल ने थाना इज्जतनगर ग्राम धौरेरा माफी में लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के भूखण्डों का चिन्हांकन, सड़क, विद्युत पोल, एवं बाउन्ड्रीवाल आदि का कार्य करते हुए अवैध कालोनी का निर्माण/विकास कार्य कराया जा रहा था। इसी तरह विशाल ग्वाल गांव धौरेरा माफी में लगभग 04 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के भूखण्डों का चिन्हांकन, नाली, सड़क, साइट ऑफिस एवं बाउन्ड्रीवाल आदि का कार्य करते हुए अवैध कालोनी का निर्माण/विकास कार्य कराया जा रहा था। इन अवैध कालोनियों के विरूद्ध उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए अजीत कुमार सिंह, विशेष कार्याधिकारी, बरेली विकास प्राधिकरण के नेतृत्व में प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता धर्मवीर, अवर अभियन्ता अजीत कुमार साहनी एवं प्रवर्तन टीम की उपस्थिति में अवैध कालोनी के विरूद्व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/556-2025-11-04-13-21-26.jpeg)
चेतावनी जारी की
उप्नर नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 के प्राविधानों के अन्तर्गत किसी भी व्यक्ति द्वारा निर्माण/प्लाटिंग करने से पूर्व बरेली विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराना अनिवार्य है। बिना मानचित्र स्वीकृत कराये प्लाटिंग करना या भवन निर्माण करना पूरी तरह से अवैध है। बिना मानचित्र स्वीकृत कराये किये गये विकास/निर्माण का ध्वस्तीकरण प्राधिकरण द्वारा किया जा सकता है इसके लिए भवन/भूखण्ड के क्रेताओं को सलाह दी जाती है कि भविष्य में किसी भी परेशानी से बचने के लिए भवन/भूखण्ड क्रय करने से पूर्व उसकी मानचित्र स्वीकृति सम्बन्धी जानकारी प्राधिकरण से अवश्य प्राप्त कर लें तथा मानचित्र स्वीकृत न होने की स्थिति में खरीदारी से बचने की सलाह दी जाती है। अन्यथा की दशा में प्राधिकरण द्वारा उप्र नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही की जायेगी, जिसका समस्त उत्तरदायित्व निर्माणकर्ताओं का स्वयं का होगा।
यह भी पढ़ेंः-
Bareilly News: बरेली में 13 केंद्रों पर हुई पुलिस की सीधी भर्ती परीक्षा, 3295 अभ्यर्थी रहे गैरहाजिर
पूर्व विधायक पप्पू भरतौल की बेटी की शादी में देसी और विदेशी मेहमानों का रेला
Bareilly News: फिर गरजा बीडीए का बुलडोज़र, इज्जतनगर में दो अवैध कॉलोनियां ध्वस्त
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
 Follow Us