/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/ptRMHAAXY4lNR2YHNU1I.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
दरभंगा-जालंधर एक्सप्रेस के जनरेटर यान से धुंआ बाहर निकलने पर आग लगने की अफवाह फैल गई। इससे यात्रियों ने चेन पुलिंग करके ट्रेन की रोक दिया। ट्रेन रुकते ही यात्री कोच के दरवाजे और आपातकालीन खिड़की से बाहर कूद गए। इसका पता लगने पर आरपीएफ, जीआरपी और कैरिज विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। जांच में पता चला कि जनरेटर कक्ष में तकनीकी खराबी के कारण तेजी से काला धुंआ निकल रहा था। इससे ट्रेन करीब 45 मिनट खड़ी रही।
धुआं निकलता देख जनरल कोच के यात्रियों की चेन पुलिंग
दरभंगा से अमृतसर जाने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस का शाहजहांपुर में स्टापेज नहीं है। शनिवार की शाम 7:40 बजे बरेली होकर लखनऊ की ओर जा रही थी। ट्रेन में इंजन के पीछे जनरेटर यान जुड़ा था। शाहजहांपुर ट्रेन ढाकाताल से पहले यार्ड में पहुंची और जनरेटर यान से दोनों तरफ खिड़की से काफी तेजी से काला धुंआ निकलने लगा। जनरल कोच के यात्रियों ने धुंआ उठते देखा तो उन्हें लगा कि ट्रेन में आग लग गयी है। इससे कोच के अंदर यात्रियों ने शोर मचाना शुरु कर दिया।
ट्रेन में आग लगने का शोर मचा तो घबराए यात्री
ट्रेन में आग लगने का शोर मचा तो कोच के अंदर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी। यात्रियों ने चेन पुलिंग करके ट्रेन रुकवा
दी। घबराए यात्री कोच के दरवाजे और आपातकालीन खिड़की से बाहर की ओर कूदने लगा। कुद ही देर में कोच के सभी बाहर आ गए। यात्री बुरी तरह घबराए हुए थे। लोको पायलट और गार्ड ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी। कंट्रोल के आदेश पर आरपीएफ, जीआरपी और कैरिज विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
शाहजहांपुर में 45 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन
जनरेटर यान में कर्मचारियों ने जनरेटर को तुरंत बंद किया। आरपीएफ और अधिकारियों ने जनरेटर यान में जाकर जांच की तो पता चला कि तकनीकी खराबी आने के कारण काफी तेजी से काला धुंआ बाहर आने लगा। आरपीएफ ने यात्रियों को समझाया कि ट्रेन में आग नहीं लगी है। सभी यात्री अपनी-अपनी सीट पर जाकर बैठ जाएं। कहीं तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली। इस दौरान ट्रेन करीब 45 मिनट तक शाहजहांपुर स्टेशन पर खड़ी रही। आरपीएफ के एसआई मदन सिंह ने बताया कि ट्रेन के जनरेटर यान में तकनीकी खराबी आने के कारण बराबर काला धुंआ निकलने लगा था। ट्रेन में आग लगने की बात गलत थी।