Advertisment

Bareilly News:-सुरक्षा में सेंध: सेंट्रल जेल की दीवार काट रहे थे दो युवक, एक गिरफ्तार

बरेली सेंट्रल जेल-2 की बाहरी दीवार पर लगी लोहे की रेलिंग काट रहे थे। सीसीटीवी कैमरे में देखकर  हेड वार्डर मुकेश चन्द और सिपाही बिल्लू राणा ने मौके पर जाकर एक युवक को दबोच लिया गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया।

author-image
Sanjay Shrivastav
jail

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली सेंट्रल जेल की सुरक्षा में एक बार फिर सेंध लगा दी गई। शनिवार दोपहर दो युवक बिथरी चैनपुर इलाके में स्थित सेंट्रल जेल-2 की बाहरी दीवार पर लगी लोहे की रेलिंग काट रहे थे। सीसीटीवी कैमरे में देखकर  हेड वार्डर मुकेश चन्द और सिपाही बिल्लू राणा ने मौके पर जाकर एक युवक को दबोच लिया गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया।

जेल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई घटना 

बीते शनिवार 11 मई को जेल के सर्वर रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध गतिविधि नजर आई। कैमरे में दिखा कि दो युवक जेल कैम्पस की दीवार पर लगी लोहे की रेलिंग काट रहे हैं। यह देख जेल प्रशासन में खलबली मच गई। तत्काल हेड वार्डर मुकेश चन्द और जेलकर्मी बिल्लू राणा टावर नंबर 2 और 4 के बीच पहुंचे।

बिथरी चैनपुर के नगीपुर गांव का रहने वाला है पकड़ा गया आरोपी

मौके पर दोनों युवकों ने पुलिसकर्मियों को देख भागने की कोशिश की, लेकिन मुकेश और बिल्लू ने उनमें से एक को कटे हुए लोहे की रेलिंग सहित दबोच लिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम जितेन्द्र पुत्र दुलीराम निवासी ग्राम नगीपुर थाना बिथरी चैनपुर बताया। उसका साथी रंजीत पुत्र बाबूराम भागने में सफल रहा, जो उसी गांव का रहने वाला है।

जेल की सुरक्षा पर फिर उठे गंभीर सवाल

जेल परिसर की दीवार काटने की कोशिश से यह सवाल उठता है कि आखिर इतनी सुरक्षा के बावजूद आरोपी जेल के इतने करीब कैसे पहुंचे और बिना किसी भय के रेलिंग काटने लगे। यह घटना जेल प्रशासन की सतर्कता का इम्तिहान भी है।

Advertisment

बिथरी चैनपुर थाने में दर्ज हुई रिपोर्ट

पकड़े गए युवक जितेन्द्र को चोरी के माल सहित थाना बिथरी चैनपुर लाया गया। जहां जेल हेड वार्डर मुकेश चन्द की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस फरार आरोपी रंजीत की तलाश में जुट गई है।

Advertisment
Advertisment