Advertisment

Bareilly News: मुफ्त में खाना नहीं खिलाया तो ढाबा कर्मचारी को लहूलुहान किया, एफआईआर

ढाबा कर्मचारी ने खाने के रुपये क्या मांग लिए दबंगों ने सिर में लोहे की सरिया मारकर उसे लहूलुहान कर दिया और धमकी देकर चले गए। पीड़ित ने बरेली के थाना कैंट में तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

author-image
Sanjay Shrivastav
cantt
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

दबंगों को मुफ्त में खाना न खिलाना एक ढाबा कर्मचारी को खासा महंगा पड़ गया। ढाबा कर्मचारी ने खाने के रुपये क्या मांग लिए दबंगों ने सिर में लोहे की सरिया मारकर उसे लहूलुहान कर दिया और धमकी देकर चले गए। पीड़ित ने बरेली के थाना कैंट में तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

कैंट में चौबारी पेट्रोल पंप के पास ढाबे पर हुई वारदात

पीड़ित सक्सेना रिंकू सक्सेना थाना भमोरा क्षेत्र के गांव बलिया के रहने वाले हैं। बरेली शहर के थाना कैंट क्षेत्र के कांधरपुर गणेश धाम कलोनी निवासी बंटी का गांव चौबारी पेट्रोल पंप के पास शाकाहारी खाने का ढाबा है। रिंकू के मुताबिक वह बंटी के ढाबा पर रोटियां बनाने का काम करते हैं। 

Advertisment

चौबारी गांव के रहने वाले हैं तीनों आरोपी

पीड़ित रिंकू के मुताबिक 26 मार्च 2025 की शाम 7:30 बजे वह ढाबा पर रोटियां बना रहे थे। इसी दौरान राजेश पुत्र उम्मे, विनोद पुत्र नन्हें और संतोष पुत्र झब्बू निवासी गांव चौबारी थाना कैंट ढाबे पर खाना खाने के लिए पहुंचे। आरोप है कि खाना खाने के बाद तीनों आरोपी बिना पेमेंट किए जाने लगे। इस पर रिंकू ने उनसे खाने के रुपये देने को कह दिया।

पुलिस ने दर्ज की नामजद एफआईआर

Advertisment

रिंकू का आरोप है कि पेमेंट देने के बजाय तीनों लोग उसे गालियां देने लगे। उसने गालियां देने का विरोध किया तो आरोपी राजेश ने रोटी बनाने वाली सरिया उठाकर उसके सिर पर मार दी,  जिससे उसके सिर से खून बहने लगा। हमला करने के बाद आरोपी धमकी देते हुए चले गए। ढाबा मालिक बंटी तुरंत उसे थाना कैंट ले गए। कैंट पुलिस ने उसे तत्काल जिला अस्पताल भेज दिया। कैंट पुलिस ने रिंकू की ओर से तीनों के ख्रिलाफ पोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisment
Advertisment