Advertisment

Bareilly News "परवाह" बना जन-आंदोलन, 01 करोड़ लोगों तक पहुंचा बरेली जोन पुलिस का सड़क सुरक्षा का संदेश

एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा के निर्देश पर 19 अप्रैल से 19 मई तक चलाए गए डिजिटल सड़क सुरक्षा अभियान "परवाह" ने रिकॉर्ड सफलता हासिल की है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था।

author-image
Sanjay Shrivastav
सोशल मीडिया टीम
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता 

एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा के निर्देश पर 19 अप्रैल से 19 मई तक चलाए गए डिजिटल सड़क सुरक्षा अभियान "परवाह" ने रिकॉर्ड सफलता हासिल की है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था। इस एक के अभियान में "परवाह" जन आंदोलन बन गया। देशभर में करीब 01 करोड़ लोग अब तक इस अभियान से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ चुके हैं। 

अभियान में बरेली जोन की 11 सोशल मीडिया टीमें रहीं शामिल

बरेली जोन की 11 सोशल मीडिया टीमों की सहभागिता से चलाए गए इस एक महीने के अभियान ने डिजिटल माध्यम से सड़क सुरक्षा को लेकर नई लहर पैदा की। बरेली जोन की पुलिस ने अभियान को डिजिटली सशक्त बनाया है। एक्स और फेसबुक जैसे प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभियान को प्रभावी ढंग से चलाया गया। इस अभियान में बरेली जोन के सभी नौ जिले बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल और बिजनौर के साथ 2 ट्रैफिक पुलिस टीमें (बरेली और मुरादाबाद) भी शामिल रहीं।

बरेली जोन का एआई पीआरओ जारविस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने निभाई खास भूमिका  

अभियान की डिजिटल सफलता में एआई पीआरओ जारविस और जोन के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों का विशेष सहयोग रहा। इन तकनीकी सहयोगियों की मदद से "परवाह" सोशल मीडिया पर अत्यधिक चर्चित और लोकप्रिय रहा। बरेली जोन पुलिस का यह सामूहिक प्रयास "परवाह" को सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि जन-आंदोलन में परिवर्तित करने में सफल रहा। यह पहल इस बात का उदाहरण बन गई है कि कैसे डिजिटल माध्यमों के सही इस्तेमाल से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। बरेली जोन पुलिस इसी तरह के अन्य विषयों पर भी डिजिटल अभियानों के माध्यम से आमजन को जागरूक करने के लिए तत्पर रहेगी।

Advertisment

डीआईजी और दो एसपी की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने सुनाया फैसला  

अभियान को प्रभावी बनाने और सोशल मीडिया टीमों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार घोषित किए गए। अभियान के निष्पक्ष मूल्यांकन हेतु तीन सदस्यीय समिति गठित की गई, जिसकी अध्यक्षता पुलिस उप महानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र मुनिराज ने की। समिति में एसपी रामपुर विद्यासागर मिश्र और एएसपी दक्षिणी बरेली अंशिका वर्मा शामिल थीं।

बरेली जोन में रामपुर प्रथम, बरेली पुलिस को मिला दूसरा स्थान 

बरेली जोन में रामपुर को प्रथम और बरेली को द्वितीय स्थान मिला। बरेली ट्रैफिक पुलिस तृतीय स्थान पर रही। प्रोत्साहन पुरस्कार सामूहिक रूप से जनपद मुरादाबाद, मुरादाबाद ट्रैफिक पुलिस और बदायूं को देने की घोषणा की गयी। अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन द्वारा दोनों परिक्षेत्र की सोशल मीडिया टीम को अपने-अपने परिक्षेत्र में सभी टीमों को प्रोत्साहित/सहयोग कर विशेष योगदान देने के लिये प्रशस्ति-पत्र दिया जायेगा।

अभियान के दौरान सोशल मीडिया पर "परवाह" का परिणाम 

1,00,50,530  डिजिटल व्यूज
10.4 लाख से अधिक सोशल मीडिया इंटरेक्शन (लाइक, शेयर, रिप्लाई)
5785 सोशल मीडिया पोस्ट
1828 फोटो, 2618 टेम्पलेट, 210 पेपर कटिंग एवं 1144 वीडियो का प्रयोग किया गया।
अभियान की पोस्ट्स को X पर 1,90,778 बार रीपोस्, और फेसबुक पर 38,559 बार शेयर किया गया।

Advertisment
Advertisment
Advertisment