/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/26/BfwNmRbdTBu74QmR8AwQ.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली के थाना इज्जतनगर पुलिस बुधवार को नशे का धंधा करने वाले गैंग का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने वालों में कर्मचारी नगर के रहने वाले बाप-बेटे और एक उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले का निवासी है। उनके पास नशीली दवाएं भी बरामदहुईं।
इज्जतनगर थाना क्षेत्र का मामला, धंधेबाजों में बाप-बेटा शामिल
इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर ने मिनी बाईपास पर निर्माणाधीन बस अड्डे के पास से कुछ लोगों के नशीली दवाएं बेचने की सूचना दी। इस पर पुलिस टीम ने छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में इज्जतनगर थाना क्षेत्र की कर्मचारी नगर कॉलोनी निवासी इंद्रदेव गंगवार, उसका लड़का ऋषभ गंगवार और उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के किच्छा निवासी वीरेन्द्र सिंह पुत्र कुलवंत सिंह हैं। आरोपियों के पास एविल इंजेक्शन 625, एलप्रासैफ टैबलेट के 33 पत्ते, क्लोनाजीपाम के 3 पत्ते और 6,250 रुपये नकद बरामद किए हुए।
थोक मार्केट से खरीदकर फुटकर में बेचते थे नशे की गोलियां
पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं। वे नशीली गोलियां और इंजेक्शन थोक मार्केट से खरीदने के बाद फुटकर में दोगुने दाम पर बेच देते थे, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा होता था। नशे की दवाइयां खुद भी प्रयोग करते थे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी थोक में नशीले पदार्थ कहां से खरीदते थे।
आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में ये रहे शामिल
पुलिस ने लिखा-पढ़ी के बाद तीनों को कोर्ट में पेश किया। जहां से न्यायिक हिरासत में उन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह, दरोगा सतीश कुमार, दीपक कुमार, हेड कांस्टेबल अमित कुमार, सर्वेश कुमार और कांस्टेबल रोहताश शामिल रहे।