/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/eBArdL4yrLhRMkdfzAxu.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
प्रेमिका की बेवफाई और दुष्कर्म के मुकदमे से परेशान एक युवक बुधवार सुबह हाथ में तमंचा लेकर मकान की छत पर चढ़ गया और खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। इसका पता लगने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही सिरौली थाने की पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणो की मदद से युवक को नीचे उतारा। अवैध तमंचा रखने के आरोप में उसे जेल भेज दिया गया।
प्रेमिका को अगवा करने के आरोप में जेल जा चुका है युवक
बरेली के बिसौली थाना क्षेत्र के गांव ब्योधन खुर्द निवासी संदीप सागर पुत्र सुखलाल का गांव की एक किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ महीने पहले वह किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। किशोरी के परिजनों ने संदीप के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। सिरोली पुलिस ने आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में जेल भेला। जमानत पर जेल से छूटने के बावजूद वह अपनी प्रेमिका को नहीं भुला सका।
सिरौली थाना क्षेत्र का मामला, आत्महत्या की धमकी देता रहा युवक
बुधवार सुबह आरोपी संदीप तमंचा लेकर मकान की छत पर चढ़ गया और चीख-चीखकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। उसके हाथ में तमंचा भी था। फिर धीरे-धीरे ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। युवक के तमंचा लेकर छत पर चढ़ने का पता लगा तो सिरौली थाने की पुलिस मौके पर जा पहुंचे। पुलिस ने संदीप को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह कोई बात मानने को तैयार नहीं था।
प्रेमिका ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी, अब मैं जीना नहीं चाहता
संदीप ने छत पर खड़े होकर पुलिस को अपनी पूरी प्रेम कहानी सुनाई। इस दौरान वह फफक कर रोया भी। बोला- उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी, अब जीना नहीं चाहता है। उसे डर था कि नीचे उतरने पर पुलिस उसे जेल भेज देगी। पुलिस ने उसे पूरी मदद करने और जेल न भेजने का आश्वासन दिया। कागज पर लिखकर भी दिया। कुछ ग्रामीणों ने भी उसे समझाया। करीब तीन घंटे की मशक्क के बाद संदीप को नीचे उतारा जा सका।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को भेजा जेल
छत से उतारने के बाद पुलिस उसे सिरौली थाने ले गई। जहां उसके खिलाफ अवैध तमंचा रखने और आत्महत्या की कोशिश करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। थाना प्रभारी रामरतन सिंह ने बताया कि आरोपी संदीप के पास तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। उसके खिलाफ पंजीकृत कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी संदीप को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।