/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/28/4PhzDibnWM7Q67MlU56K.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली के थाना फतेहगंज पूर्वी के गांव शाहपुर बनियान में शुक्रवार 28 मार्च की सुबह-सुबह बड़ी घटना सामने आई है। यहां किराना के थोक व्यापारी की दुकान में अचानक आग लग गई, जिससे लोग दहशत में आ गए और भगदड़ मच गई। गांव के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्क के बाद आग पर काबू पाया। दुकान मालिक का कहना है कि आग साजिश के तहत लगाई गई है। आग में लाखों रुपये का सामान जल गया।
शाहपुर बनियान में सुबह चार बजे हुई घटना
यह घटना शुक्रवार सुबह करीब चार बजे की बताई जाती है। फतेहगंज पूर्वी इलाके के गांव शाहपुर बनियान में अशोक गुप्ता का किराने का थोक का कारोबार है। शुक्रवार सुबह आसपास के लोगों ने उनकी दुकान के अंदर से धुआं निकलते देखा। पड़ोसी ने फोन किया तो अशोक गुप्ता अपने परिजनों के साथ मौके पर जा पहुंचे। उन्होंने दुकान का गेट खोला तो अंदर आग की लपटें निकल रही थीं। आग लगने का पता लगने पर आसपास के लोग घबराकर अपने घरों से निलकर बाहर भागने लगे।
फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत कर पाया आग पर काबू
इस बीच मौके पर भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने बाल्टियों और पाइप के जरिए पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इस बीच फायर ब्रिगेड और थाना पुलिस को भी सूचना दे दी गई, जिससे दमकल की गाड़ी मौके पर जा पहुंची। दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
खुराफातियों ने लगाई दुकान में आग, व्यापारी ने दी तहरीर
व्यापारी अशोक गुप्ता का आरोप है कि किसी खुराफाती ने उनकी दुकान में आग लगाई है। उन्होंने कुछ लोगों पर शक भी जाहिर किया है। अशोक गुप्ता के मुताबिक उनका किराना का व्यवसाय पुश्तैनी है। आग में लाखों रुपये का सामान जल गया है। अशोक गुप्ता की ओर से फतेहगंज पूर्वी थाने में तहरीर भी दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।