Advertisment

Bareilly News: जिले में हाईअलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगहबानी

बरेली में ईद के मद्देनजर हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है। जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगहबानी रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से जिले को जोन और सेक्टरों में बांटा गया है। हर जोन और सेक्टर में मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है।

author-image
Sanjay Shrivastav
High alert in the district
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली में ईद के मद्देनजर हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है। जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगहबानी रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से जिले को जोन और सेक्टरों में बांटा गया है। हर जोन और सेक्टर में मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। मिश्रित आबादी और संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। सभी सर्किल अफसर और थानेदार अपने इलाके में भ्रमणशील रहेंगे।

1359 मस्जिदों और 170 ईदगाहों में ईद की नमाज अदा

जिले में इस बार 1359 मस्जिदों और 170 ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की जाएगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 2350 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि ईद शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। 70 इंस्पेक्टर 380 दरोगा 1700 हेड कांस्टेबल 200 महिला कांस्टेबल सुरक्षा में तैनात रहेंगे। सुरक्षा में सहयोग के लिए 800 ग्राम प्रहरियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। दो कंपनी और एक प्लाटून पीएसी, 25 क्यूआरटी और 95 पीआरबी को रखा गया है।

90 संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थान चिह्नित

शहर में 90 संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थान चिह्नित किए गए हैं। जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। हर थाने में एक-एक ड्रोन कैमरा लगा गया है, जिससे भीड़भाड़ वाले इलाकों की निगरानी होगी। कुछ पुलिस कर्मी सादे कपड़ों में भीड़ के बीच मौजूद रहेंगे, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को तुरंत रोका जा सके। अगर किसी संदिग्ध व्यक्ति गतिविधि देखी जाती है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

बाकरगंज ईदगाह पहुंचे अधिकारी, सुरक्षा व्यवस्था देखी

किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज स्थित ईदगाह में ईद की नमाज अदा की जाएगी। रविवार को सीओ सिटी तृतीय संदीप सिंह, किला थाना प्रभारी राजेश कुमार और बाकरगंज चौकी इंचार्ज वकार अहमद ने ईदगाह पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और ईद की नमाज की तैयारियों के संबंध में कमेटी के सदस्यों से बातचीत की।

bareilly police bareilly news
Advertisment
Advertisment