Advertisment

Bareilly News: पति को 10 लाख रुपये नहीं मिले तो पत्नी को बेरहमी से पीटा, एफआईआर

बरेली के प्रेमनगर की एक महिला ने ससुराल वालों पर आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर प्रेमनगर पुलिस ने उसके पति समेत तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

author-image
Sanjay Shrivastav
prem nagar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि ससुराल वाले आए दिन दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते हैं। पीड़िता की शिकायत पर प्रेमनगर पुलिस ने उसके पति समेत तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ससुराल वाले कर रहे 10 लाख रुपये की मांग

पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 22 साल पहले बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव दयालपुरा निवासी ऋषि कुमार गुप्ता पुत्र उमेश चंद्र गुप्ता और मुन्नू बाबू गुप्ता के साथ हुई थी। शादी में पीड़िता के परिवार ने अपनी क्षमता के अनुसार दहेज दिया था। मगर इसके बावजूद ससुराल वाले समय-समय पर दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते रहे। पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही पति, ससुर, सास छोटी-छोटी बातों को लेकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करने लगे। उन्होंने 10 लाख रुपये की मांग की। इसको लेकर कई बार पारिवारिक पंचायत भी हुई।

दहेज मांगने का विरोध करने पर पति ने पीटा

पीड़िता ने बताया कि पिछले दो वर्षों से पति और सास-ससुर 50 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। इसका विरोध किया तो पति ने उसे बेरहमी से पीटा। किसी तरह छोटे बेटे ने उसे बचाया। आए दिन की प्रताड़ना से तंग आकर वह अपने मायके चली गई। उसकी शिकायत पर प्रेमनगर पुलिस ने उसके पति ऋषि कुमार गुप्ता, ससुर उमेश चंद्र गुप्ता और साथ सुमन गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।

bareilly updates bareilly police bareilly crime
Advertisment
Advertisment