/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/l2DLJC4p1eqwtfBK56jP.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
यदि कोई कॉल करने की बात कहकर आपका मोबाइल मांगे तो खूब सोच समझकर दें। वरना आप मोबाइल से हाथ धो बैठेंगे। ऐसा ही एक घटना बरेली में पीलीभीत बाईपास रोड स्थित महानगर कॉलोनी गेट की सामने आई है। जहां एक अनजान व्यक्ति ने कॉल करने बहाना करके मोबाइल मांगा और फरार हो गया। जिसका मोबाइल था उसने लुटेरे का कुछ दूर पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पीलीभीत बाईपास रोड स्थित महानगर कॉलोनी गेट पर हुई वारदात
पीड़ित हर्षित अग्रवाल पुत्र अखिल कुमार अग्रवाल बरेली शहर की पीलीभीत बाईपास रोड स्थित उत्सव पार्ट-1 महानगर कॉलोनी के रहने वाले हैं। हर्षित ने थाना इज्जतनगर में लिखाई एफआईआर के मुताबिक 13 मार्च 2025 को वह महानगर कॉलोनी के गेट पर खड़े थे। तभी एक अनजान व्यक्ति उनके पास पहुंचा और कॉल करने का बहाना करके उनसे मोबाइल मांगने लगा।
इज्जतनगर पुलिस ने दर्ज की घटना की एफआईआर
हर्षित ने बगैर सोचे समझे अपना मोबाइल अनजान व्यक्ति को थमा दिया। तभी अनजान व्यक्ति मोबाइल लेकर बात करने के बहाने कुछ कदम इधर-उधर हुआ, जिसके बाद फरार हो गया। उसे पकड़ने के लिए हर्षित ने पीछा भी किया, लेकिन लुटेरा हाथ नहीं आया। पुलिस ने हर्षित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बहेड़ी में ट्रैक्टर खरीदने गए किसान का मोबाइल चोरी
बरेली के थाना बहेड़ी क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी अंकित पुत्र देवेंद्र कुमार18 मार्च 2025 को दोपहर करीब दो बजे बहेड़ी कस्बे में ट्रैक्टर खरीदने गए थे। उसी दौरान उनका मोबाइल चोरी हो गया। इस घटना का पता लगने के बाद उन्होंने काफी तलाश किया, लेकिन मोबाइल का पता नहीं चला। इसके बाद बहेड़ी थाने जाकर तहरीर दे दी। अंकित का कहना है कि उनके मोबाइल का को दुरुपयोग कर सकता है। उनकी तहरीर पर बहेड़ी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।