/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/mhXwoA5j57UFZSaukExD.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली के थाना भोजीपुरा में आधुनिक मैस का निर्माण किया गया है, जिसका एसएसपी अनुराग आर्य ने चौकीदारोंसे उद्घाटन कराया। इस आधुनिक मैस में थाने के पुलिस कर्मियों को मनपसंद भोजन मिलेगा। जनसहयोग से भोजीपुरा थाने के भवन का सौदर्यकरण कराया गया है, जिसका एसएसपी ने लोकार्पण किया। इस मौके पर एसपी नार्थ मुकेश चंद्र मिश्रा भी मौजूद रहे।
एसएसपी ने बुजुर्ग चौकीदारों से आधुनिक मैस का उद्घाटन कराया
बताते हैं कि भोजीपुरा थाने का भवन और उसमें बनी मैस दशकों पानी थी। इस कारण कई पुलिस कर्मी मैस के बजाय बाहर खाना पसंद करते थे। इस पर एसएसपी अनुराग आर्य ने थाना प्रभारी को भवन का सौंदर्यकरण और मैस आधुनिक तरीके से बनवाने के निर्देश दिए थे। इस पर थाने के भवन का सौंदर्यकरण तो जनसहयोग से कराया गया। आधुनिक भोजनालय का भी निर्माण करा दिया गया।
पुलिस अफसरों और चौकीदारों ने साथ किया भोजन
तय कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार दोपहर सवा दो बजे एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी नार्थ मुकेश चंद्र मिश्रा और सीओ हाईवे नीलेश मिश्रा भोजीपुरा थाने पहुंचे। सबसे पहले एसएसपी ने नवनिर्मित भोजनालय का बुजुर्ग चौकीदारों से उद्घाटन कराया। इसके बाद बुजुर्ग चौकीदार मूलचंद गंगवार, भारत सिंह, कढ़ेराम, शब्बीर शाह ने शिलापट से पर्दा हटाकर थाने का लोकार्पण किया। इसके बाद एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी नार्थ मुकेश चन्द्र मिश्रा, सीओ हाईवे नीलेश मिश्रा, चौकीदारों और पुलिस कर्मियों ने नव निर्मित मैंस में बना भोजन किया। इस अवसर प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी और एसएसआई टीपी सिंह भी मौजूद रहे।