/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/FHUH5h8czjaIjSmvVPrd.jpeg)
बरेली जंक्शन और बरेली सिटी स्टेशन के बीच जलभराव के कारण रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल ने जलभराव होने से पांच ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है। कुछ ट्रेनों को बीच रास्ते में समाप्त कर दिया है, जबकि 13 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित करके चलाया जा रहा है।
टनकपुर-कासगंज मेला स्पेशल और लालकुआं-काशीपुर पैसेंजर रही रदृद
रेलवे प्रशासन के अनुसार 16 जून को पांच ट्रेनों टनकपुर-कासगंज मेला स्पेशल (05452), लालकुआं-काशीपुर पैसेंजर (55309), काशीपुर-लालकुआं पैसेंजर (55310), काशीपुर-रामनगर पैसेंजर (55305) और रामनगर-काशीपुर पैसेंजर (55306) को रद्द किया गया है। वहीं, कासगंज-टनकपुर मेला स्पेशल (05451) को बमियाना स्टेशन पर समाप्त कर दिया गया है।
टनकपुर-मथुरा एक्सप्रेस को बरेली जंक्शन और रामगंगा होकर चलाया जाएगा
इनके अलावा 13 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। इनमें टनकपुर-मथुरा एक्सप्रेस (05062) को बरेली सिटी, बरेली जंक्शन और रामगंगा होकर चलाया जाएगा। आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस (15055) को बमियाना, रामगंगा, बरेली, बरेली सिटी से डायवर्ट किया गया है। कासगंज से चलने वाली अधिकांश पैसेंजर ट्रेनें जैसे कासगंज-बरेली सिटी पैसेंजर (55327), कासगंज-लालकुआं (55311), कासगंज-काशीपुर (55308) और कासगंज-टनकपुर मेला स्पेशल (05451) को रामगंगा, बरेली, बरेली सिटी मार्ग से डायवर्ट किया गया है।
दिल्ली-टनकपुर पातालपुरी जनशताब्दी वैकल्पिक मार्ग से चलेगी
दिल्ली-टनकपुर पातालपुरी जनशताब्दी (12036) और टनकपुर-दिल्ली जनशताब्दी (12035) को भी वैकल्पिक मार्ग से चलाया जा रहा है। ये दोनों ट्रेनें रामगंगा, बरेली, बरेली सिटी होकर गुजरेंगी। इसके अलावा लालकुआ-कासगंज पैसेंजर (55312), बरेली सिटी-कासगंज पैसेंजर (55330) और कासगंज-काशीपुर पैसेंजर (55307) को भी प्रभावित मार्ग से हटाकर नए रूट से संचालित किया जा रहा है।
अधिकारी बोले- स्थिति सामान्य होने तक ये बदलाव लागू रहेंगे
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन संचालन की स्थिरता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। स्थिति सामान्य होने तक ये बदलाव लागू रहेंगे। यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से अवश्य जांच लें।
पीलीभीत-शाहजहांपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों बढ़ोतरी
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने पीलीभीत-शाहजहांपुर-पीलीभीत स्पेशल ट्रेन का संचालन 1 जुलाई से 30 सितंबर तक 92 फेरों के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया है। 05447 पीलीभीत-शाहजहांपुर स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई से 30 सितंबर तक पीलीभीत से 12:10 बजे प्रस्थान कर भोपतपुर 12:26 बजे, बीसलपुर 12:45 बजे, निगोही 13:06 बजे, शहबाजनगर 13:25 बजे और शाहजहांपुर 13:45 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05448 शाहजहांपुर-पीलीभीत 1 जुलाई से 30 सितंबर तक शाहजहांपुर से 14:35 बजे प्रस्थान कर शहबाजनगर 14:48 बजे, निगोही 15:03 बजे, बीसलपुर 15:30 बजे, भोपतपुर 15:50 बजे और पीलीभीत 16.30 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में एसएलआर का 1, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 और जीएसएलआरडी के 1 कोच सहित कुल 12 कोच लगाए जाएंगे।