Advertisment

Bareilly News: मरीजों का उत्पीड़न कर रहे कुछ हॉस्पिटल, शिकायत प्रकोष्ठ बनाए आईएमए

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मयंक शुक्ला सांसद नीरज मौर्य के समर्थन में आगे आए हैं। उन्होंने आईएमए अध्यक्ष से शिकायत प्रकोष्ठ बनाने की मांग की है। साथ ही बरेली में एम्स लाने के लिए सांसद नीरज मौर्य को पत्र लिखने की बात कही है।

author-image
Sanjay Shrivastav
Mayank sp
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

संसद में दिए गए बयान को लेकर आंवला के सपा सांसद नीरज मौर्य और आईएमए के बीच तनातनी जारी है। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मयंक शुक्ला सांसद के समर्थन में आगे आए हैं। उन्होंने आईएमए अध्यक्ष से अस्पतालों की जांच के लिए शिकायत प्रकोष्ठ बनाने की मांग की है। साथ ही बरेली में एम्स लाने के लिए सांसद नीरज मौर्य को पत्र लिखने की बात कही है।  

चिकित्सकों का नाम खराब करने वालों पर रोक लगे

सपा प्रदेश प्रवक्ता मयंक शुक्ला के अनुसार आईएमए एक प्रतिष्ठित और सम्मानित संस्था है। उन्होंने बहुत बार आईएमए के ब्लड बैंक में ब्लड डोनेट किया है। आईएमए सांसद नीरज मौर्य का विरोध कर रही है। उनका कहना है कि बरेली के कुछ हॉस्पिटलों में जिस प्रकार से मरीजों का उत्पीड़न हो रहा है। इसकी जांच के लिए आईएमए अध्यक्ष एक दल या शिकायत प्रकोष्ठ बनाएं। ताकि जो हॉस्पिटल बरेली की चिकित्सा व्यवस्था और चिकित्सकों का नाम खराब कर रहे हैं उन पर रोक लग सके।

Advertisment

कुछ लोग चिकित्सकों को कर रहे बदनाम

सपा प्रवक्ता का कहना है कि आईएमए को एक बयान जारी कर शिकायत प्रकोष्ठ बनाने का ऐलान करना चाहिए। उनके मुताबिक यथार्थ यह है कि कुछ हॉस्पिटलों की लगातार शिकायतें आ रही हैं। चिकित्सकों का सम्मान बहुत ऊंचा है। उन्हें धरती पर भगवान का स्वरूप बताया जाता है। मगर जो कुछ लोग इस प्रोफेशन को बदनाम कर रहे हैं। उन पर कार्रवाई करने का काम भी आईएमए को करना चाहिए। साथ ही आईएमए को सांसद नीरज मौर्य के एम्स की मांग का समर्थन करते हुए जनहित का काम करना चाहिए।

bareilly news bareilly updates
Advertisment
Advertisment