/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/Sp7i1CSxTHHfTHAXsakD.jpeg)
बरेली में बहुजन समाज पार्टी की जनपद स्तरीय समीक्षा मीटिंग बृहस्पतिवार को मंडल कार्यालय पर सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि मण्डल प्रभारी राजवीर सिंह रहे। उन्होंने सभी विधानसभाओं की सेक्टर और बूथ कमेटियों की विधानसभा वार कार्य की समीक्षा की। साथ ही निर्देश दिया कि जो भी कुछ कार्य शेष रह गया है, उसे अति शीघ्र पूरा कर लें।
पार्टी मजबूत होगी तभी कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ेगा
उन्होंने कहा कि पार्टी से मिशनरी और पुराने एवं युवा साथियों को जोड़कर बसपा को मजबूत करें। तभी बहुजन समाज के लोगों को मान सम्मान प्राप्त होगा। मीटिंग में दूसरे मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी पंकज कुरील रहे। मीटिंग की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह ने की। उन्होंने सभी को समय से कार्य पूर्ण कर आगे की रणनीति में जुट जाने का आह्वान किया।
बैठक के दौरान ये रहे मौजूद
मीटिंग में जिला प्रभारी रामदास कश्यप, जिला प्रभारी श्याम मूर्ति सिंह, जिला उपाध्यक्ष तौफीक प्रधान, जिला सचिव वेद प्रकाश मिंटू, बाबू जगदीश प्रसाद, संघप्रिय गौतम, रामसिंह जाटव, सुमेर सिंह गौतम, मास्टर केहरी सिंह, राजेश सागर, सीवी कुरील, महेंद्र सागर, अजय सागर, आशू सागर आदि उपस्थित रहे।
कांग्रेस छोड़कर बसपा में आस्था जताई
बैठक के दौरान सभासद प्रत्याशी रहे संजू सागर ने कांग्रेस छोड़ बहुजन समाज पार्टी में अपनी आस्था जताई। उन्होंने कहा कांग्रेस में दलित समाज का कोई सम्मान नहीं है। वह आज भी पुरानी मनुवादी विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है।