/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/26/uWInVLmpE5q6j9wdtz1P.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली के मोहल्ला गणेशनगर में बुधवार दोपहर एक व्यक्ति की लाश घर में फंदे पर लटकी मिली। पड़ोसियों के फोन करने पर मृतक के बेटा-बहू घर पहुंचे। इस बीच सूचना पर पहुंची सुभाषनगर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। इस मामले की सुभाषनगर पुलिस जांच कर रही है।
सुभाषनगर इलाके का मामला, बेटा बाहर नौकरी पर था, बहू मायके गई थी
बरेली शहरके थाना सुभाषनगर क्षेत्र के मोहल्ला गणेशनगर निवासी 52 वर्षीय अरविंद कुमार सक्सेना के बेटे बाहर रहकर नौकरी करते हैं। उनकी पुत्रवधू अपने मायके गई थीं। इस कारण घर में अरविंद कुमार अकेले थे। बुधवार को आसपास के लोगों ने उनके घर का दरवाजा खुला देखा, लेकिन घर के अंदर कोई हलचल नहीं हो रही थी। उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो सफेद कपड़े के सहारे फंदे पर अरविंद की लाश लटक रही थी।
हत्या की आशंका, रंजिश से इनकार कर रहे परिवार वाले
पड़ोस के लोगों ने फोन पर इसकी सूचना अरविंद के बेटा-बहू को दी, जिससे दोनों अपने घर पहुंच गए। इस बीच घटना की सूचना मिलने पर सुभाषनगर पुलिस भी मौके पर जा पहुंची। पुलिस ने छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के मुताबिक अरविंद बड़ा बाजार स्थित हकीम की दुकान पर काम करते थे। घरवालों ने किसी से रंजिश होने से इनकार किया है। हालांकि परिजन उनकी हत्या की आशंका जता रहे हैं।
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार
पुलिस की शुरूआती जांच में अरविंद के आत्महत्या करने की बात सामने आई है। उनकी मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है।