Advertisment

Bareilly news : दंगल में उतरे यूपी सरकार के ये राज्य मंत्री और एमएलसी ... बढ़ाया पहलवानों का उत्साह

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन हुए दंगल में यूपी सरकार में वन पर्यावरण राज्यमंत्री डॉ अरुण कुमार और भाजपा एमएलसी बहोरनलाल मौर्य ने जाकर पहलवानों का उत्साह बढ़ाया।

author-image
Sudhakar Shukla
जौहरपुर के दंगल में पहुंचे भाजपा एमएलसी बहोरनलाल मौर्य

जौहरपुर के दंगल में पहुंचे भाजपा एमएलसी बहोरनलाल मौर्य

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएनसंवाददाता

भगवान कृष्ण की जन्म अष्टमी के अगले दिन शहर के जौहरपुर इलाके में दंगल कराया गया। स्थानीय मेला कमेटी की तरफ से हुए इस दंगल में यूपी सरकार के वन पर्यावरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ अरुण कुमार और भाजपा एमएलसी बहोरनलाल मौर्य भी पहुंचे। दोनों नेताओं ने दंगल में कुश्ती लड़ने वाले पहलवानों का उत्साह बढ़ाया। गुलाब अखाड़ा और जाट सेंटर के पहलवानों ने कुश्ती में अपने करतब दिखाए। 

पहलवान हरिनंदन ने अलीम को हराकर बाजी मारी

जौहरपुर में भगवान श्री कृष्ण की जन्म अष्टमी के अगले दिन दधिकांधो को हर वर्ष दंगल का आयोजन किया जाता है। गत वर्षों की भांति इस साल भी दंगल का आयोजन किया गया। दंगल के आयोजन कर्ता श्रीराम अखाड़ा के पंडित प्रेम शंकर शर्मा और मनोज शर्मा पहलवान थे। जौहरपुर मेला कमेटी ने दूर-दराज से आए पहलवानों का सकुशल दंगल कराया। दूर दूर से आए पहलवानो ने कुश्ती के करतब दिखाए। जाट सेंटर और गुलाब अखाड़े पहलवानो की बीच मुख्य कुश्ती हुई। तस्लीम पहलवान गुलाब अखाड़ा और नितेश पहलवान लखनपुर कुश्ती बराबर पर छूटी। अलीम खान पहलवान गुलाब अखाड़ा और हरिनंदन पहलवान बरेली के बीच रोचक कुश्ती हुई। इसमें पहलवान हरिनंदन ने अपने प्रतिद्वंदी पहलवान अलीम खान को हराकर बाजी अपने नाम कर ली। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री अरुण कुमार,एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, फतेहगंज ब्लॉक प्रमुख और भाजपा नेता सत्येंद्र यादव, अशोक आहूजा,दयाशंकर साहू पार्षद बेदराम मौर्य ,धर्मवीर साहू,पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा, राजन श्रीवास्तव,गुलशन गुप्ता मंडल उपाध्यक्ष भाजपा, रूपेंद्र मौर्य, महावीर मौर्य, राजेंद्र पाल मौर्य उर्फ काशीराम विकास शर्मा देशपाल शर्मा, आकाश शर्मा ,मुकेश शर्मा आदि उपस्थित 

Advertisment
Advertisment