Advertisment

बरेली के कवि ऋषि कुमार शर्मा 'च्यवन' की शंकर साहनी से मुलाकात, मनीष मधुकर के गीतों से भव्य विमोचन समारोह

दिल्ली-बरेली के प्रतिष्ठित कवि एवं रोटेरियन ऋषि कुमार शर्मा 'च्यवन' की भेंट विश्वविख्यात पंजाबी गीतों के गायक शंकर साहनी से विवेकानंद कॉलेज, द्वारका में हुई।

author-image
Shivang Saraswat
Bareilly poet Rishi Kumar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली के प्रतिष्ठित कवि एवं रोटेरियन ऋषि कुमार शर्मा 'च्यवन' की भेंट विश्वविख्यात पंजाबी गीतों के गायक शंकर साहनी से विवेकानंद कॉलेज, द्वारका में हुई। यह मुलाकात वरिष्ठ पत्रकार एवं जर्नलिज्म इंस्टिट्यूट के पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर वी.के. शर्मा के सौजन्य से संभव हो सकी। अवसर था दिल्ली पुलिस के अधिकारी एवं प्रसिद्ध कवि-गज़लकार मनीष मधुकर के दो वीडियो, एक ऑडियो एलबम और उनकी तीन पुस्तकों – ‘फिर भी गीत अधूरे रह गए’, ‘खुशबू से तर हैं चिट्ठियां’, और ‘तुम्हारे बाद दुनिया में’ के विमोचन समारोह का।

इस भव्य साहित्यिक-संगीत समारोह में कई प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित रहीं।

दिल्ली के पूर्व विधायक ओ.पी. बब्बर

दिल्ली के गृहमंत्री आशीष सूद

कर्नल अखिल राज सिंह

वरिष्ठ कवि एवं पूर्व डिप्टी डायरेक्टर जनरल, प्रसार भारती लक्ष्मी शंकर बाजपेई

वरिष्ठ गज़लकार देवेंद्र मांझी

सोनोटेक फिल्म्स के निदेशक हंसराज रलहन

वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश मित्तल

प्रख्यात कवयित्री डॉ. कीर्ति काले

वरिष्ठ कवि रसिक गुप्ता

डीसीपी ट्रैफिक दिल्ली एस.के. सिंह

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में देशभर से पधारे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कवि-कवयित्रियां भी मौजूद रहीं, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई। मनीष मधुकर ने इस अवसर पर अपनी गज़लों और गीतों की शानदार प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रोताओं ने बार-बार तालियों की गड़गड़ाहट से अपनी सराहना प्रकट की।

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment