/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/KYqfOgAwLJ8WFKCXOCM4.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य ने पिछले माह जनवरी में गिरफ्तारी और वसूली वारंट तामील कराने में अच्छा प्रदर्शन करने वाले दरोगाओं को सम्मानित किया है। वहीं, लापरवाह 57 दरोगाओं के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं, जिससे उन पर कार्रवाई हो सकती है।
इन उपनिरीक्षकों को किया गया सम्मानित
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जिले के सभी थानों पर 1 से 31 जनवरी के बीच अदालतों से प्राप्त गिरफ्तारी वसूली वारंट तामील कराने की बेहतर कार्रवाई कराने में अच्छा प्रदर्शन करने वाले चार उपनिरक्षकों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इनमें बहेड़ी थाने की कस्बा चौकी प्रभारी सनी कुमार को प्रशस्ति पत्र और दो हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया। इनके अलावा देवरनिया थाने में तैनात उपनिरीक्षक विजय तेवतिया को प्रशस्ति पत्र और दो हजार रुपये, प्रेमनगर थाने के दरोगा मोहम्मद सरताज को प्रशस्ति पत्र और दो हजार रुपये और किला थाने के दरोगा रविराज को प्रशस्ति पत्र और एक हजार रुपये पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इन दरोगाओं पर लटकी कार्रवाई की तलवार
एसएसपी अनुराग आर्य ने गिरफ्तारी वारंट की तामीला में लापरवाही बरतने वाले 45 दरोगाओं के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, 187 उपनिरीक्षकों को चेतावनी दी गई है। इनमें कोतवाली में तैनात दरोगा कमलवीर, बृजेश सिंह, देवदत्त गौड़ और शिवम गौतम शामिल हैं। प्रेमनगर थाने में तैनात दरोगा ऋषिपाल सिंह, अनिल कुमार, कैंट थाने में तैनात दरोगा मोहित सिंह, हरवीर सिंह, यश कुमार, अवधेश कुमार, हरिमुख, नितिन राणा, जागिर अली, सीबीगंज थने में तैनात दरोगा संजय यादव, सोमपाल सिंल, रामपाल सिंह, बारादरी थाने में तैनात दरोगा जावेद अख्तर, राहुल पुंडीर, विवेक कुमार, परेश बाबू, थाना इज्जतनगर में तैनात दरोगा गुरदीप सिंह, शेर सिंह थापा, इसरार अली, ब्रह्मपाल सिंह, मनीष भारद्वाज, फरीदपुर में तैनात दरोगा मुनेंद्रपाल सिंह, सौरभ सिवाच, शोभित कुमार, जितेंद्र कुमार, मीरगंज थाने में तैनात दरोगा यतेंद्र कुमार, नवरतन सिंह, आंवला थाने में तैनात दुष्यंत गोस्वामी, भमोरा थाने में तैनात दरोगा विकास यादव, रामदुलारे, ओमप्रकाश सिंह, बहेड़ी थाने में तैनात दरोगा श्रीनाथ शर्मा, प्रदीप कुमार, यशपाल सिंह प्रथम, यशपाल सिंह द्वितीय, अंकित बघेल, शेखर खोखर, देवरनियां में तैनात राजवीर सिंह, फतेहगंज पश्चिमी में तैनात दरोगा योगेश कुमार, भोजीपुरा थाने में तैनात दरोगासंजय कुमार और सुरेंद्र सिंह पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
वसूली वारंट की तामील कराने में लापरवाही बरते वाले दरोगा
प्रेमनगर थाने में तैनात दरोगा प्रमोद कुमार, सीबीगंज में तैनात संजय सिंह, बारादरी थाने में तैनात दरोगा विपिन तोमर, अनूप तोमर, विवेक कुमार, सतेंद्र सिंह, इज्जतनगर थाने में तैनात चेतन कुमार, संजय सिंह, मीरगंज थाने में तैनात सूरजपाल सिंह, भमोरा में तैनात जसवीर सिंह, बहेड़ी में तैनात दरोगा वंशराज, भोजीपुरा थाने में तैनात संजय कुमार पर कार्रवाई की गई है।