Advertisment

बरेली पुलिस ने 40 लाख के मोबाइल बरामद कर असली मालिकों को दिए

पुलिस ने अभियान चलाकर 202 खोए हुए मोबाइल बरामद करने के बाद शनिवार को उनके असली मालिकों को लौटा दिए। बरामद मोबाइल की कुल कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई जाती है।

author-image
Sanjay Shrivastav
Mobile
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

एसएसपी अनुराग आर्य के नेतृत्व में बरेली पुलिस लोगों की हर संभव मदद करने के लिए प्रयासरत है। पुलिस ने अभियान चलाकर 202 खोए हुए मोबाइल बरामद करने के बाद शनिवार को उनके असली मालिकों को लौटा दिए। बरामद मोबाइल की कुल कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई जाती है।

एसएसपी के निर्देश पर साइबर सेल और सर्विलांस टीम की मदद से इन मोबाइलों को ट्रैक किया गया। शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में सभी बरामद मोबाइल एसपी सिटी मानुष पारीक और एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिए। खोए हुए मोबाइल मिलने से नागरिकों ने बरेली पुलिस की खूब सराहना की। पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और साइबर अपराध की किसी भी घटना की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की।

किसने कितने मोबाइल बरामद किए

Advertisment

सर्विलांस सेल 28, सुभाषनगर 5, इज्जतनगर 16, सीबीगंज 15 फरीदपुर 5, प्रेमनगर 5, भमोरा 14, मौरगंज 5, बारादरी 12, बहेड़ी 5, कोतवाली 10, फतेहगंज पश्चिमी 5, किला 10, कैंट 8, विशारतगंज 4, हाफिजपंज 4, शेरगढ़ 7, नवाबगंज 7, फतेहगंज पूर्वी 3, भोजीपुरा 6, सिरौली 2, अलीगंज 1, शाही 5, मीरगंज 5, शीशगढ़ 5, बिथरी चैनपुर में 4 मोबाइल बरामद हुए।

एसएसपी ने इन को किया सम्मानित

थाना सीबीगंज में कम्प्यूटर ऑपरेटर सोहेल खां, भमौरा में नाजिम हुसैन, विशारतगंज शिवप्रसाद, फतेहगंज पूर्वी प्रतिन सक्सेना, शरेगढ़ मयूर को एक-एक हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं, थाना सुभाषनगर के सन्दीप एवं शीशगढ़ पर नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर अनुराग को प्रशस्ति पत्रोलाइन स्वरूप पुरस्कृत किया गया है।

bareilly crime bareilly police bareilly updates
Advertisment
Advertisment