Advertisment

अवैध धर्मांतरण गिरोह के चंगुल से मुक्त कराई गई बरेली निवासी युवती ने किया सनसनीखेज खुलासा

अवैध धर्मांतरण गिरोह के चंगुल से मुक्त कराई गई बरेली की रहने वाली सुमैया ने पुलिस के सामने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। उसने बताया कि उसे कश्मीर बुलाया गया था।

author-image
Sudhakar Shukla
dha
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

अवैध धर्मांतरण गिरोह के चंगुल से मुक्त कराई गई बरेली की रहने वाली सुमैया ने पुलिस के सामने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। उसने बताया कि उसे कश्मीर बुलाया गया था। कश्मीर की युवतियों ने उसे दावाह में बुलाया था। इसमें उसे बताया गया कि 2050 तक पूरे भारतवर्ष में इस्लाम को फैलाएंगे। इससे अधिक से अधिक लोग मुस्लिम धर्म अपना चुके होंगे। तभी सभी लोग एक साथ मिलकर रह सकेंगे।

पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि दावाह इस्लाम की एक प्रथा है, जिसमें इस्लाम को मानने वाले अन्य धर्मावलंबियों को बौद्धिक विमर्श के लिए आमंत्रित किया जाता है। बौद्धिक विमर्श के बाद अपने धर्म में इनको शामिल करते हैं। बाद में लोगों को इस्लाम की अच्छाइयां एवं अन्य धर्म के प्रति नकारात्मक बातों को दिमाग में भरा जाता है। यदि किसी को अपने परिवार से कोई समस्या है तो परिवार के बारे में भी नकारात्मक बातें दिमाग में भरते हैं।

जो लोग इस कार्य में शामिल हैं, वो लोग थाना, न्यायालय, अस्पताल एवं बगीचे आदि जैसी जगहों पर जमात के दरमियान जाते हैं, चूंकि इन जगहों पर दुखी लोग ज्यादा रहते हैं। उन लोगों को दावाह के माध्यम से अपने धर्म में परिवर्तन करने का प्रयास करते हैं। जो लोग धर्म परिवर्तन करते हैं, उन लोगों को रिवर्ट (रिवर्टी) का नाम देते हैं। कई माइक्रोब्लॉगिंग साइट्स पर रिवर्ट के नाम से कई ग्रुप देखने को मिल रहे हैं।

--------------

कश्मीर और पाकिस्तान में बैठे गिरोह के सदस्यों से संबंध

धर्मांतरण के लिए तैयार होने वाले युवक-युवतियों को कश्मीर बुलाया जाता था। उन्हें धर्म पर चर्चा और बौद्धिक विचारों को साझा करने के लिए आयोजित बैठक यानी की दावाह में विशेष रूप से आमंत्रित किया जाता था। इस दौरान मुस्लिम धर्म से जुड़े लोग और हिंदू धर्म के लोगों में बातचीत कराई जाती थी। हिंदू धर्म के बारे में भड़काकर मुस्लिम धर्म के बारे में बताया जाता था। पूरी तरह से ब्रेनवाॅश करने के लिए ऑनलाइन पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर भी शामिल होते थे।

Advertisment

पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि धर्म परिवर्तन करने वाले अधिकांश लोगों के संबंध कश्मीर और पाकिस्तान में बैठे गिरोह के सदस्यों से सामने आए हैं। जितनी भी युवतियां अब तक मुक्त कराई गई हैं, वो पाकिस्तान से जुड़े हुए लोगों के साथ धर्म परिवर्तन के संबंध में उनके बौद्धिक विचारों को सुनती थीं। उसमें सहभागी रहती थीं। कुछ लड़कियों के संबंध कश्मीर की लड़कियों के साथ मिले, जो इनके मस्तिष्क में उनके परिवार के खिलाफ एवं धर्म के खिलाफ भड़काती थीं। अपने धर्म इस्लाम में आने के लिए प्रेरित करती थीं।

ग्रुप में ऑनलाइन जोड़ने थे तनवीर और साहिल

कश्मीरी लड़कियां पाकिस्तान से चलने वाले ग्रुप से सभी को जोड़ने का काम करती हैं। पाकिस्तान का तनवीर अहमद और साहिल अदीम आदि सभी को मुस्लिम धर्म के बारे में बताते थे। गिरोह से जुड़े लोग राष्ट्रीय एवं आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए हैं। इनके बारे में सुरक्षा एजेंसियां जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं।

Advertisment
Advertisment