/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/whatsapp-image-2025-10-15-07-18-20.jpeg)
बरेली में आई लव मोहम्मद के नाम पर माहौल खराब करने वाले आसिफ को बार्डर के बाहर छोड़कर आती पुलिस
वाईबीएन संवाददाता बरेली।
बीते महीने बरेली में आई लव मोहम्मद के नाम पर हुए बवाल के बाद पुलिस ने उपद्रवियों पर लगातार सख्ती जारी रखी है। आईएमसी मुखिया मौलाना तौकीर को जेल भेजने के बाद पुलिस ने एक-एक करके उपद्रवियों को सलाखों को पीछे भेजा। अब बरेली में माहौल खराब करने वाले आसिफ उर्फ आशू को डीएम के आदेश पर पुलिस ने जिला बदर कर दिया। इतना ही नहीं, बरेली की पुलिस आसिफ को ले जाकर पीलीभीत बार्डर पर छोड़ आई। इसके साथ ही उसे चेतावनी दी गई है कि अगर वह छह महीने से पहले वह बरेली में आया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बारादरी थाना क्षेत्र में अक्सर झगड़े और बलवा कर माहौल खराब करने वाले खुराफाती आसिफ उर्फ आशू को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस ने छह महीने के लिए जिला बदर घोषित कर दिया। पुलिस की टीम आसिफ को बरेली की सीमा पार पीलीभीत की सीमा में छोड़कर लौट आई। उसे तय अवधि तक वापस न लौटने की हिदायत दी गई है। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि अक्सर झगड़ा व बलवा करके आसिफ इलाके का माहौल खराब करता था। जोगी नवादा में दो साल पहले हुए बवाल के मामले में भी आसिफ की भूमिका सामने आई थी। पुलिस ने उच्चाधिकारियों के जरिये प्रशासन को भी अपनी रिपोर्ट भेजी थी। जिला मजिस्ट्रेट ने पत्रावली अवलोकन के बाद आसिफ पर लगे आरोपों को सही माना। डीएम ने आदेश दिया कि जोगी नवादा निवासी आसिफ अली को बरेली की सीमा से छह माह के लिए बाहर कर दिया जाए। बारादरी पुलिस ने आदेश तामील कराया और आसिफ को बरेली के बाहर ले जाकर पीलीभीत क्षेत्र में छोड़ दिया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि आसिफ को चेतावनी दी गई है कि अगर बरेली में छह माह से पहले आएगा तो उसके खिलाफ गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।