Advertisment

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में बरेली ने लगाई छलांग...., प्रदेश में 05वीं रैंक

जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

author-image
Sudhakar Shukla
dr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में हुई। बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि योजना की जनपद बरेली की प्रदेश में पॉचवी रैंक है, जिस पर जिलाधिकारी ने सराहना करते हुए समस्त बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वीकृति हेतु बैंक स्तर पर लंबित 905 आवेदनों एवं वितरण हेतु लंबित 489 आवेदनों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारित करायें, जिससे जनपद की रैकिंग और बढ़ सकें।

737 आवेदकों को अपना रोजगार शुरू करने के लिए बैंक से प्राप्त हुआ ऋण

बैठक में निर्देश दिए गए कि उपायुक्त उद्योग ऋण वितरण हेतु लंबित 489 आवेदनों के आवेदकों को बुलाकर बैंकवार कैम्प लगवाते हुए ऋण वितरण कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की करें, साथ ही 10 अगस्त 2025 तक पांच प्रमुख बैंकों जिनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, उ0प्र0 ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक एवं यूनियन बैंक को 200 आवेदकों को ऋण वितरण कराने के निर्देश के भी निर्देश दिए गये। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना मुख्यमंत्री की प्रमुख प्राथमिकता में से एक है इसमें किसी प्रकार लापरवाही न बरती जाए। यह गरीब लोगों को रोजगार शुरू करने के लिये सरकार की ओर से आर्थिक मद्द है यह सामाजिक हित का कार्य है। निर्देश दिए कि जो भी वेंडर्स द्वारा लोन हेतु एप्लीकेशन लाई जाये उसे रिजेक्ट ना करके नियमानुसार कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाए।

बैठक में उपायुक्त उद्योग विकास यादव, एल.डी.एम. वी.के. अरोड़ा, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर, जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर सहित समस्त बैंकर्स उपस्थित थे।

Advertisment
Advertisment