/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/04/XjEs9pqMB4Su43iKPWSk.jpeg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनरेगा में किस तरह के घपले करके सरकारी बजट का गोलमाल किया जा रहा है। इसकी एक बानगी मीरगंज ब्लॉक के गांव सहरसा में देखी जा सकती है। यहां प्रधान और रोजगार सेवक ने पंचायत सचिव की सांठगांठ से मनरेगा के बजट से अव्वल की जगह पीला ईंट लगा दी और लाखों रुपए बजट का गोलमाल कर लिया। निर्माण कार्यों में अपने सामने घपला देखकर ग्रामीण भड़क गए और पीला ईंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उसके बाद बवाल मच गया। बीडीओ मीरगंज भगवानदास ने जांच कराने की बात कही है।
मनरेगा के तहत बन रही सीसी रोड में भारी अनियमितता
ब्लॉक मीरगंज के गांव सहरसा में बीते कुछ दिनों से महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत उदयवीर के घर रामेंद्र मौर्य के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस निर्माण कार्य में प्रधान और रोजगार सेवक स्थानीय पंचायत सचिव सुशील कुमार की सांठगांठ से लाखों का गोलमाल करके पीला ईंट लगाकर खानापूरी कर दी। ग्रामीण इस बात पर नाराज हैं कि मनरेगा में पूरा बजट मिलने के बाद भी गुणवत्तापूर्ण काम क्यों नहीं हुआ। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत ब्लॉक में जाकर बीडीओ भगवानदास से की। बीडीओ ने काम को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया है। मगर, ग्रामीणों को अंदेशा है कि कुछ समय बाद सीसी रोड का निर्माण फिर से शुरू होगा तो उसमें भी पीला ईंट और निर्धािरित मानक से कम सीमेंट लगाकर काम की खानापूरी की जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि सबसे ज्यादा घपलेबाज टीए राजीव शर्मा हैं। वहीं एस्टीमेट बनाकर पंचायत सचिव, प्रधान और रोजगार सेवक के साथ मिलकर घटिया और निर्धारित मानक से कम निर्माण सामग्री लगाकर ग्राम पंचायतों में काम कराते हैं। इस वजह से सीसी रोड, नाली और अन्य निर्माण कार्य छह महीने भी नहीं चलते। ब्लॉक से होने वाले अधिकांश पक्के काम एक या दो बरसात में ही ढह जाते हैं।
वर्जन
ग्राम पंचायत सहरसा में सीसी रोड निर्माण में घटिया और निर्धारित मानक से कम निर्माण सामग्री लगाने की शिकायत मिल चुकी है। ग्रामीणों की शिकायत पर काम रुकवा दिया गया है। हम उसकी पूरी जांच कराएंगे। जो भी दोषी मिलेगा, उस पर कार्रवाई होगी।
भगवानदास, बीडीओ ब्लॉक मीरगंज बरेली