/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/02/zNry59CfaA1jV6zMEwjS.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। मोबाइल पर अश्लील मेसेज भेजने का विरोध करने पर दबंगों दुकान में घुसकर युवक और उसके पिता को पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर बहेड़ी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
ऑनलाइन पेमेंट क्यूआर कोड पर नंबर लिखना पड़ा भारी
बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव तेजनगर में रहने वाले तौफीक ने बताया कि गांव में ही उसके पिता की परचून की दुकान है। दुकान पर ऑनलाइन पेमेंट के लिए क्यूआर कोड लगा है। उस पर उनका मोबाइल नंबर लिखा है। इस नंबर पर गांव का अरमान अश्लील मेसेज भेजता था। शनिवार को उन्होंने मेसेज भेजने से मना किया तो आरोपी बौखला गया और शाम करीब पांच बजे अरमान, उसका पिता सबदर, महबूब शाह और अकरम दुकान में घुसकर उनके पिता को पीटने लगे। चीखपुकार सुनकर वह बचाने पहुंचे तो लाठी-डंडों से पीटकर उन्हें लहूलुहान कर दिया।
चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट
घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर घायल तौफीक को मेडिकल के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।