/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/05/tPkljr29TikINrC27qVx.jpg)
बरेली के युवराज सिंह ने इंग्लैंड में आयोजित नॉटिंघम काउंटी प्रीमियर लीग में 'कुकनी क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट' की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर बरेली का नाम रोशन किया। ऑलराउंडर युवराज सिंह ने काउंटी प्रीमियर लीग के पहले मैच में 62 गेंदों पर 50 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में मात्र 26 रन दिए और 2 विकेट चटकाए।
एनईआर के इज्जतनगर रेल मंडल में कार्यरत हैं युवराज सिंह
बरेली में विला मेगा ड्रीम होम्स कर्मचारी नगर में रहने वाले युवराज एनई रेलवे इज्जतनगर में कार्यरत हैं। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के पंकज दत्त भट्ट ने बताया कि वैसे तो युवराज सिंह रणजी ट्राफी के खिलाड़ी हैं। इस बार उनका चयन इंग्लैंड में आयोजित नॉटिंघम काउंटी प्रीमियर लीग के लिए 'कुकनी क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट' की तरफ से किया गया है। वहां शनिवार को युवराज ने पहला मैच खेला, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।
युवराज सिंह ने 62 गेंदों में 50 रन बनाए
पंकज दत्त भट्ट ने बताया कि युवराज क्रिकेट के ऑल राउंडर खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड में आयोजित प्रीमियर लीग के पहले मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी कर चौके और छक्के की बदौलत 62 गेंदों में 50 बनाए। गेंदबाजी में भी उनका बेहतर प्रदर्शन रहा। युवराज ने 10 ओवरों में मात्र 26 रन दिए। साथ ही दो विकेट लिए। आगे भी उनका प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद है।
कबड्डी के इंटरनेशनल खिलाड़ी युवराज के पिता
युवराज सिंह के पिता पदमवीर सिंह कबड्डी के इंटरनेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं। वह उत्तर प्रदेश में ज़ोन‘A’की कबड्डी टीम के प्रमुख हैं। पदमवीर सिंह भी एनई रेलवे में डिवीजन के स्पोर्ट्स सचिव के पद पर कार्यरत हैं। क्रिकेटर युवराज सिंह के प्रभावशाली प्रदर्शन से पूरे बरेली शहर वासियों में खुशी की लहर है। इंग्लैंड की धरती पर युवराज के शानदार प्रदर्शन से पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों में खुशी की जहर है। संघ के पदाधिकारियों और साथी कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी है।