Advertisment

सीएम डैश बोर्ड में बरेली की रैंकिंग पिछड़ने पर डीएम ने कृषि समेत कई विभाग के अफसरों को लगाई फटकार

आईजीआरएस और सीएम डैशबोर्ड पर बरेली की रैंकिंग पिछड़ने पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी और स्पष्टीकरण मांगा। सबसे काम में सुधार लाने को कहा

author-image
Sudhakar Shukla
सीएम डैश बोर्ड में बरेली की रैंकिंग पिछड़ने पर नाराजगी जताते डीएम अविनाश सिंह

सीएम डैश बोर्ड में बरेली की रैंकिंग पिछड़ने पर नाराजगी जताते डीएम अविनाश सिंह

बरेली,वाईबीसंवाददाता

जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैश बोर्ड की बैठक उनके कैम्प कार्यालय में हुई। उसमें कृषि, खनन, रुहेलखंड नहर, परिवहन और राजस्व समेत 14 विभागों की परफार्मेंस खराब होने से बरेली की रैकिंग पिछड़ने पर डीएम ने इन विभागों के अफसरों की फटकार लगाई। आईजीआरएस में भी बरेली की रैंकिंग एक प्रतिशत नीचे गिर चुकी है। डीएम ने खासतौर से कृषि समेत कुछ अन्य विभागीय अफसरों से अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने या फिर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है।  

डीएम को बताया गया कि 69 इंडीकेटर में से एनआरएलएम, फैमिली आईडी, पंचायत, निपुण परीक्षा, नई सड़कों का निर्माण, कौशल विकास, समाज कल्याण, कृषि, उद्यान, बेसिक शिक्षा आदि विभागों से सम्बंधित इंडीकेटर्स में रैंकिंग खराब है। इस वजह से बरेली की रैंकिंग सीएम डैशबोर्ड पर प्रभावित हुई है। जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को स्पष्टीकरण मांगे हैं। जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग प्रभावित होने के कारणों की जानकारी ली और समय से समस्या निदान कराने के निर्देश दिए। एनआरएलएम के स्वयं सहायता समूहों को रिवाल्विंग फण्ड देने में भी बरेली स्थिति खराब पायी गई। डीएम ने सीसीएल और बैंकों के साथ समन्वय करके रिवाल्विंग फण्ड लक्ष्य के अनुरूप वितरित कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का इंडीकेटर को अगस्त में सम्मिलित किया गया। उसके बाद इस महीने विवाह न होने के कारण भी बरेली की रैंकिंग खराब हुई है। कौशल विकास का इंडीकेटर भी अभी विगत माह में एड किया गया है, डीएससी कार्य न करने से कार्य प्रभावित हुआ। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि  22 और 23 सितम्बर को सामूहिक विवाह कराए जाएं। ताकि सितंबर के मासिक लक्ष्य में उसकी गणना हो सके। अगले माह  रैंकिंग प्रभावित न हो। डीएम की समीक्षा में कृषि विभाग की स्थिति सबसे दयनीय थी। इसके अलावा राजस्व, रुहेलखण्ड नहर, खनन विभाग, परिवहन विभाग की राजस्व वसूली न होने से रैंकिंग प्रभावित मिली। स्वामित्व में भी रैंकिंग 70 से 69 प्रतिशत हो गयी है। आईजीआरएस की रैंकिंग एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी से अपने कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।  

Advertisment
Advertisment