/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/agro-chairman-ghanshyam-khandelwal-2025-09-03-20-14-11.jpg)
बरेली,वाईबीएन संवाददाता।
बीएलओ एग्रो इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और बरेली के मशहूर उद्यमी डॉ घनश्याम खंडेलवाल के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई। उनको राज्य कृषि परिषद यूपीएसएसी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। नए पद पर घनश्याम खंडेलवाल दो साल तक काबिज रहेंगे। राज्य कृषि परिषद इंडियन चैंबर ऑफ फूड एंड एग्रीकल्चर को यूपी सरकार की तरफ से पुनर्गठित किया गया है।
कृषि के निर्यात में बढ़ेगी उत्तर प्रदेश की भागेदारी
बीएल एग्रो इंडस्ट्री के चेयरमैन के तौर पर घनश्याम खंडेलवाल ने उद्योग जगत में अनेकों उपलब्धियां हासिल की। अब उनके खाते में यूपीएसएसी के चेयरमैन बनने की भी उपलब्धि बतौर उद्यमी जुड़ गई। राज्य कृषि परिषद सरकार की सलाहकार ईकाई के रुप में काम करेगी। इसके तहत किसानों को इस बात की जानकारी दी जाएगी कि विश्व के किस देश में किस फसल की मांग अधिक है। किस उपज का देश के किसान बाहर किस तरह से निर्यात करें, ताकि उनका मुनाफा बढ़े। मिट्टी की गुणवत्ता और वैश्विक बाजार में फसलों की कीमत की ताजातरीन जानकारी किसानों तक पहुंचाने का काम यूपीएसएसी परिषद करेगी। घनश्याम खंडेलवाल के साथ ही सीपीसीएआर के महानिदेशक डॉ संजय सिंह को भी चेयरमैन, डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक और सीईओ रोशनलाल तमक को वाइस चेयरमैन के रुप में नियुक्ति प्रदान की गई है। यूपीएसएसी के नव नियुक्त चेयरमैन घनश्याम खंडेलवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश हमेशा उत्पादन के क्षेत्र में आगे रहा है। हमारी कृषि अधिक से अधिक प्रतिस्पर्धी बने। उसकी पर्यावरण और विश्व स्तर पर सर्वव्यापी मान्यता हो। यूपीएसएसी का हमेशा यही प्रयास रहेगा। उन्होंने आशा जताई कि अब कृषि क्षेत्र के निर्यात में उत्तर प्रदेश का योगदान जल्द ही दोगुना हो जाएगा।