/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/30/aY1lBzUULO2jVr3YgjzN.jpg)
जीएनआइओटी कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें बरेली विभिन्न विद्यालयो व कोचिंग संस्थानों के शिक्षक / शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया। इस दौरान उनको शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए शाल उड़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने आभार प्रकट किया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन एवम पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना व अतिथि बिथरी चैनपुर के विधायक डॉ़ राघवेंद्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, डॉ केबी त्रिपाठी व आइडियल क्लासेज के डायरेक्टर अर्जुन यादव रहे। सीईओ स्वदेश सिंह व ग्रुप हेड पंकज कुमार के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सम्मान पाकर सभी शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने जीएनआईओटी कॉलेज का आभार प्रकट किया । कार्यक्रम में रवि शरण चौहान, जय नारायण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य,नीलम मिश्रा, अलका अग्रवाल, रामकिशोर श्रीवास्तव, रामेश्वर,विकल तिवारी , केशव शर्मा , विनोद जोशी व जीएनआईओटी कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ सविता मोहन, रीजनल हेड मयंक श्रीवास्तव, दीपिका राणा , आयुषी सोम व साक्षी उपस्थित रहें ।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us