/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/mmd-2025-07-17-08-57-03.jpg)
बरेली के रहने वाले 19 साल के युवक की राजस्थान में कोटा के पास भीमलत झरने में डूबकर मौत हो गई। मोहम्मद मुजीब सैफी कोटा में जेईई की तैयारी कर रहा था।
सुबह करीब 5 बजे वे झरने पर पहुंचे और उसमें नहाने लगे
पुलिस ने बताया कि सैफी और उसके चार दोस्त बुधवार सुबह कोटा के पास इस झरने को देखने आए थे। बूंदी सदर सर्किल इंस्पेक्टर रमेश आर्य के मुताबिक, पांचों युवकों ने बूंदी तक करीब 70 किलोमीटर की यात्रा स्कूटर और मोटरसाइकिल से तय की। सुबह करीब 5 बजे वे झरने पर पहुंचे और उसमें नहाने लगे। इसी दौरान सैफी पानी के तेज बहाव में बह गया और गहरे पानी में जा पहुंचा।
सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और पत्थरों के बीच फंसे युवक के शव को बाहर निकाला। सैफी पिछले दो साल से कोटा में रहकर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने बरेली में उसके परिजनों को सूचना दे दी है। सूचना मिलने पर परिजन कोटा के लिए रवाना हो गए।