Advertisment

एसआरएमएस के शैक्षिक संस्थानों में धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी

श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के बरेली और लखनऊ स्थित शैक्षिक संस्थानों में सोमवार को (2 फरवरी) को वसंत पंचमी पर्व पूरी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

author-image
Sudhakar Shukla
SRMS
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के बरेली और लखनऊ स्थित शैक्षिक संस्थानों में सोमवार को (2 फरवरी) को वसंत पंचमी पर्व पूरी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इसे भी पढ़ें-युवक ने फांसी लगा कर की खुदखुशी, जाने क्या है मामला

srms

विधि विधान की पूजा-अर्चना

एसआरएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, एसआरएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च, एसआरएमएस कालेज आफ ला, मेडिकल कालेज और रिद्धिमा स्थिति लाइब्रेरी में विधि विधान से ज्ञान, कला और संस्कृति की आराध्य देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना हुई। इस मौके पर विद्यार्थियों ने भजन भी प्रस्तुत किए।

इसे भी पढ़ें-सड़क हादसे में एक ही घर के बुजुर्ग और युवक की मौत, जाने मामला

srms

सभी एचओडी और विद्यार्थियों ने पूजन किया।

मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल एयरमार्शल (सेवानिवृत्त) डा.एमएस बुटोला, पैरामेडिकल कालेज की प्रिंसिपल डा.जसप्रीत कौर, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. आरपी सिंह, डीन पीजी डा.रोहित शर्मा, डीन यूजी डॉ. बिंदू गर्ग सहित सभी एचओडी और विद्यार्थियों ने पूजन किया। इस मौके पर सभी विभागाध्यक्ष, पैरामेडिकल स्टाफ, डॉक्टर्स मेडिकल स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित थे।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-18 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या बना पुरानी रंजिश का शिकार

srms

देवी मां सरस्वती की आराधना की।

सीईटी में प्रिंसिपल डॉ.प्रभाकर गुप्ता, डॉ. अनुज कुमार, डा.आरती गुप्ता, शैलेंद्र देवा, सौरभ गुप्ता, जितेंद्र यादव, सीईटीआर में डॉ. डा.शैलेंद्र सक्सेना, लखेंद्र कुमार, केके अग्रवाल, डा.अंकुर कुमार, कुंजु महेश्वरी व शिक्षकों ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना की। नर्सिंग कालेज में प्रिंसिपल डा.मुथु महेश्वरी और अन्य फैकेल्टी ने मां सरस्वती की आराधना की। इस मौके पर विभागाध्यक्ष और सभी फैकल्टी मेंबर मौजूद रहे। सभी स्थानों पर पूजा के बाद प्रसाद वितरण हुआ।

Advertisment
Advertisment