/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/17/6FaFDVL74CNhIRGXyY42.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
नागरिक सुरक्षा बरेली अलखनाथ प्रभाग पोस्ट शाहबाद की ओर से महादेव सेतु के नीचे कोहाड़ापीर पर आयोजित कार्यक्रम में सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर की ओर से डॉ़ भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। माल्यार्पण के पश्चात् अग्नि सुरक्षा जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम किया गया।
गैस सिलिंडर के रेग्युलेटर के बटन को बंद कर देना चाहिए
प्रमोद डागर ने स्थानीय निवासियों एवं सरस्वती कोचिंग की छात्राओं को बताया कि घर के सिलेंडर में यदि आग लग जाती है तो सबसे पहले हमें हिम्मत रखना चाहिए व बगैर डर के गैस सिलिंडर के रेग्युलेटर के बटन को बंद कर देना चाहिए। यदि बटन बंद करने की स्थिति नहीं है तो किसी कंबल को गीला करके सिलिंडर पर लपेटकर आग को आसानी से बुझाया जा सकता है। तत्पश्चात सहायक उपनियंत्रक महोदय ने कंबल से आग बुझाकर भी दिखाया। डिप्टी डिवीजनल वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल ने बताया कि आग क्या है उसको कैसे बुझाया जा सकता है।
कार्यक्रम में सहायक उपनियंत्रक श्री प्रमोद डागर सर डिप्टी डिवीजनल वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल स्टाफ आफिसर टू डी. डब्ल्यू गीता शर्मा, आई. सी. ओ. कंवलजीत सिंह पोस्ट वार्डन विशाल सक्सेना, रितु अग्रवाल, सुनील वर्मा डिप्टी पोस्ट वार्डन सरनजीत सिंह, नीतू द्विवेदी, मो. आरिफ खां, समी अहमद डिप्टी पोस्ट वार्डन आराक्षित मो. फैसल सैक्टर वार्डन शुभम अग्रवाल, अभिनव कपूर, संजय वर्मा, अनुपम अग्रवाल, वीनू गोस्वामी, लियाकत अली, कंवलजीत कौर, प्रस्तावित सैक्टर वार्डन शंकर शर्मा आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में डिप्टी डिवीजनल वार्डन अन्जय अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों, पदाधिकारियों व वार्डनों को धन्यवाद दिया। साथ ही कार्यक्रम के आयोजन करने लिए पोस्ट शाहबाद के डिप्टी पोस्ट वार्डन सरनजीत सिंह व पोस्ट शाहबाद के उपस्थित सभी वार्डनों को विशेष धन्यवाद प्रदान किया।