Advertisment

दो दिन शहर में सोच समझकर निकलें, सड़कों पर उमड़ेगी जायरीनों की भीड़, पुलिस ने किया ट्रैफिक डायवर्जन

दो दिन रविवार और सोमवार को जरूरी काम होने पर ही शहर में निकलें। घर से निकलते समय यह जरूर सोच लें कि किस रास्ते से जाना-आना है। क्योंकि उर्स-ए-ताजश्शरिया के मौके पर रविवार और सोमवार को शहर में जयरीनों की जबरदस्त भीड़ उमड़ेगी।

author-image
Sudhakar Shukla
SP traffic bareilly
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

दो दिन रविवार और सोमवार को जरूरी काम होने पर ही शहर में निकलें। घर से निकलते समय यह जरूर सोच लें कि किस रास्ते से जाना-आना है। क्योंकि उर्स-ए-ताजश्शरिया के मौके पर रविवार और सोमवार को शहर में जयरीनों की जबरदस्त भीड़ उमड़ेगी। भीड़ के मद्देनजर पुलिस ने दो दिन के लिए ट्रैफिक डायवर्जन किया है। इस दौरान कोई भी भारी वाहन शहर में नहीं घुस पाएगा।

04 और 05 मई को रहेगा ट्रफिक डायवर्जन

उर्स-ए-ताजश्शरिया 04 और 05 मई को होगा। उर्स में भारी संख्या में जायरीनों के पहुंचने की संभावना है। इससे शहर की सड़कों पर जबरदस्त भीड़ रहेगी। इसको देखते हुए एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल ने दो दिन के लिए शहर में ट्रैफिक डायवर्जन किया है। इसके लिए विशेष एडवाइजरी जारी कर दी गई है।

भारी वाहनों के लिए यह रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

दो दिन रविवार और सोमवार को मदरसा मथुरापुर की ओर झुमका तिराहा रोड नंबर 01 परसाखेड़ा और मिनी बाईपास से भारी वाहन और रोडवेज बसों की आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। रामपुर और मुरादाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास से बिलवा, बिलयधाम होते हुए इन्वर्टिस होकर आ जा सकेंगे। बदायूं जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास से बिलवा, फरीदपुर होते हुए बुखारा मोड़ से रामगंगा तिराहा होकर निकलेंगे। नैनीताल और पीलीभीत रोड से आने वाले वाहन बड़ा बाईपास से इन्वर्टिस होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर तक जा सकेंगे।

05 मई की रात 12 बजे तक रहेगा रूट डायवर्जन

 04 मई को दोपहर 3 बजे से 05 मई को रात 12 बजे तक मथुरापुर मदरसे की ओर जाने वाले सभी चार पहिया वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा और टेंपो झुमका तिराहा मिनी बाईपास और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रतिबंधित रहेंगे। एसपी ट्रैफिक के मुताबिक सभी प्वाइंट पर ट्रैफिक और संबंधित थाने की पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे।

दोपहर एक बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं नीट परीक्षार्थी

Advertisment

उर्स के बीच 04 मई को नीट परीक्षा होगी। एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल ने कहा है कि परसाखेड़ा और उसके आसपास केंद्रों पर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी दोपहर 01 बजे तक हर हाल में अपने-अपने केंद्र पहुंच जाएं। जिससे उन्हें आने जाने में कोई समस्या न हो।

पुराना रोडवेज से दो दिन बंद रहेगा बसों का संचालन

उर्स के चलते दो दिन रविवार और सोमवार को पुराना रोडवेज से बसों का संचालन पूर्णतया बंद रहेगा। सभी रोडवेज बसों का संचालन सैटेलाइट बस स्टैंड से किया जाएगा। रोडवेज बसें इन्वर्टिस तिराहा, फरीदपुर, बुखारा मोड़, रामगंगा तिराहा से होकर जाएंगे और आएंगी। दिल्ली-रामपुर की ओर से आने वाली बसें झुमका तिराला, बिलवा, डेलापीर, सौफुटा रोड होकर सैटेलाइट पहुंचेंगी। एसपी ट्रैफिक ने जनता से अपील की है कि इस दौरान अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित मार्गों पर न जाएं, और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

इधर से चलेंगे ई-रिक्शा और ऑटो-टेंपो

रविवार 04 मई को दिन में तीन बजे से 05 मई को रात 12 बजे तक ई-रिक्शा और ऑटो-टेंपो का संचालन कई मार्गों पर प्रतिबंधित रहेगा। इनमें कुदेशिया अंडरपास, किला, अशोक नगर तिराहा, सूद धर्मकांटा, कोहाड़ापीर, श्यामगंज शामिल हैं।  

इन स्थानों से किया जाएगा ट्रैफिक डायवर्जन

Advertisment

शहर का पटेल चौक, चौकी चौराहा, चौपुला, साहू गोपीनाथ चौक, मठ की चौकी, कुतुबखाना और बरेली कॉलेज से जुड़ने वाले मार्गों पर ट्रैफिक

bareilly news
Advertisment
Advertisment