Advertisment

Bareilly News: दोस्ती में की गद्दारी...इसलिए मार डाला...भोजीपुरा पुलिस ने बाबू हत्याकांड का किया खुलासा

बरेली के थाना भोजीपुरा पुलिस ने दो दिन पहले गांव रम्पुरा माफी में हुई बाबू खां की का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक बाबू खां की हत्या उसके अवैध संबंधों की वजह से गई थी। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर आला कत्ल भी बरामद कर लिया।

author-image
Sanjay Shrivastav
11
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

दो दिन पहले 24 मई को जनपद बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव रम्पुरा माफी निवासी बाबू खां की दिनदहाड़े छुरी से हमलाकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई मुशीर खां ने रम्पुरा माफी गांव के ही एहसान खां पुत्र सिराजुद्दीन समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोमवार 26 मई को भोजीपुरा पुलिस ने हत्यारोपी एहसान को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक बाबू खां की हत्या उसके अवैध संबंधों की वजह से गई थी।

दोनों साथ-साथ करते थे लूटमार, जेल में भी साथ रहे

पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान हत्यारोपी एहसान खां ने बताया कि वह और बाबू खां पहले एक साथ लूटमार करते थे। कई घटनाओं में दोनों साथ रहे, और साथ-साथ जेल भी गये। वर्ष 2006 में 01 साल 13 दिन अहसान खां जेल में रहा था। जबकि बाबू खां जमानत पर छूटने से बाहर था। पुराने मुकदमों में बाबू खां और अहसान खां की कोर्ट में एक साथ तारीख लगती थी। अहसान खां तारीख पर जेल से पहुंचता था।

कचहरी जाते आते हत्यारोपी की पत्नी से हो गए थे बाबू खां के संबंध

बाबू खां तारीख पर जाता तो उसके साथ एहसान खां की पत्नी उससे मिलने कचहरी जाती थी। दोनों टेंपों में आते जाते थे। इसी बीच बाबू खां और अहसान खां की पत्नी के बीच गलत सम्बन्ध हो गये। एहसान खां का कहना है कि उसके साथ बाबू खां ने गद्दारी की। जेल से बाहर आने पर उसे इसकी जानकारी हुई। तभी वह बाबू खां से नफरत करने लगा। उसने बाबू खां से मिलना जुलना और बात करना बंद कर दिया। दोनों के घरों के बीच काफी दूरी है। 

बाबू खां की सूरत नहीं देखना चाहता था अहसान खां

कुछ दिन पहले अहसान खां के  साड़ू तस्लीम खां के लड़के की शादी थी, जिसमे बाबू खां ने खाना बनाया था। इससे दावत में अहसान खां ने खाना भी नहीं खाया था। 23 मई को बाबू खां उसके पड़ोसी इसराईल उर्फ छुटका पुत्र याद अली खां के यहां मजदूरी करने राज मिस्त्री ताहिर पुत्र लियाकत खां के साथ आया था। वह पहले दिन मजदूरी करता रहा तो अहसान खां को कोई दिक्कत नहीं हुई।

बाबू खां को घर के सामने खड़ा देख गुस्से में आया अहसान

Advertisment

अहसान खां के अनुसार घटना वाले दिन उसके घर की टूटी हुई दीवार से निकालकर उसके गेट के सामने तौहिद पुत्र तारीख से मिट्टी डालने की बात कर रहा था। अहसान खां वहीं अपने घर में पिलखन के नीचे चारपाई पर लेटा था। बाबू खां को देखकर उसे गुस्सा आ गया। उसे लगा कि उसकी पत्नी के चक्कर में बाबू खां यहां आया है। अब फिर उसके साथ गद्दारी करेगा। 

हत्यारोपी ने घर के अंदर से छुरी लाकर ताबड़तोड़ किए कई बार

अहसान खां के मुताबिक वह पिलखन के नीचे से उठकर अपने कमरे में गया और छुरी लेकर बाहर निकला। उसने पीछे से बाबू खां की पीठ में छुरी से बार किया। वह पीछे की ओर पलटा तो अहसान खां ने छुरी से ताबड़तोड़ कई बार किए, जिससे वह जमीन पर गिर गया। बाबू खां के चिल्लाने की आवाज सुनकर राज मिस्त्री ताहिर खां और कई लोग पहुंच गए। वह बाबू खां को मरा जानकर खेतों की तरफ भाग गया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने छुरी भी बरामद कर ली। 

Advertisment
Advertisment