/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/05/eErYjrkDdvLaMqXj9Ess.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने बरेली की आंवला तहसील के सामने मासिक पंचायत की, इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्री ज्ञापन आंवला एसडीएम को सौंपा। यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि शीघ्र समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो अधिकारियों का घेराव भी किया जाएगा।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से छुट्टा पशुओं को संरक्षित करने, कुछ शरारती तत्वों द्वारा तहसील क्षेत्र में अवैध कब्जा करने, धार्मिक उन्माद भड़काने, गेहूं की फसल का उचित मूल्य दिलवाने, ट्रॉली का रजिस्ट्रेशन न करने, विद्युत निगम की लापरवाही पर नकेल कसने सहित खतौनी में किसानों के अंश निर्धारण में हुई त्रुटि को तुरंत ठीक कराने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में ये रहे मौजूद
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश महासचिव शिशुपाल सिंह, जिला अध्यक्ष चौधरी सोमवीर सिंह, जिला महासचिव चौधरी सत्येंद्र सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अमित सिंह तोमर, राजेश्वर सिंह यादव, राजेंद्र सिंह, प्रधान मुकेश प्रताप सिंह, रणधीर सिंह, तहसील अध्यक्ष सुनील यादव, महाराज सिंह यादव, चौधरी सुधीर बालियान, फतेह चंद गंगवार, सावित्री देवी, मोहनलाल वर्मा, हीरालाल गंगवार, खेमकरण लाल, अब्दुल वाहिद, मंजू सिंह गंगवार, रतन लाल गंगवार, चौधरी हरपाल सिंह, सत्य प्रकाश गुप्ता, पंकज कुमार शर्मा, नक्षत्र पाल आदि मौजूद रहे।