/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/02/bfqKGiPkL3bYsC6V4top.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
फर्जी लोन का मामला गूंजा
फरीदपुर (बरेली)। भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक पंचायत किसान स्कूल में आयोजित की गई जिसमें 6 सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार नवनीत सक्सेना को सौंपा। सघन सहकारी समिति नगरिया विक्रम द्वारा सैकड़ों किसानों के खातों से फर्जी लोन का मामला गूंजा, छुट्टा पशुओं से किसानों की जान माल की हिफाजत, पात्रों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने, वृद्धा अवस्था प्राप्त पात्रों को पेंशन दिलवाने, खतौनी में हिस्सेदारी को तुरंत दुरुस्त कराने, सभी किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने की मांग शामिल है।
इसे भी पढ़ें-हिजरी के मौके पर लगा मुफ्त मेडिकल कैंप, डॉ फाजिल ने मरीजों को दी तीन दिन की मुफ्त दवाई
रामदेव बाबा सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने विचार रखे।
ककरा खुर्द के किसान शिवनंदन से 3300 खाद गोदाम के सचिव पर अवैध रूप से लेने का आरोप भी लगा। ज्ञापन लेने वालों में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सलाहकार चौधरी हरवीर सिंह, जिला अध्यक्ष चौधरी सोमवीर सिंह, जिला महामंत्री चौधरी सत्येंद्र सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अमित कुमार सिंह तोमर एडवोकेट, तहसील अध्यक्ष सुनील यादव, युवा नेता कार्तिकेय यादव, जिला उपाध्यक्ष रणधीर सिंह प्रधान, सतपाल गंगवार, राजपाल प्रेमी, ग्राम अध्यक्ष विशेश्वर मौर्य, बुद्ध स्वरूप मौर्य, नेकपाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम वर्मा प्रधान, राजपाल सिंह, संजीव चौधरी, ओमप्रकाश, वेदपाल, जगतार सिंह, राजेंद्र सिंह, जसवंत सिंह यादव, भगवत सरन गंगवार, जसबंत सिंह, निर्भय सिंह यादव, रामदेव बाबा सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने विचार रखे।