/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/21/RwWs1bRBA5knCrADSDn1.jpeg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देशन में बदमाशों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। बुधवार 21 मई को थाना भोजीपुरा पुलिस ने हॉफ एन्काउंटर के बाद एक भैंस चोर को दबोच लिया। हालांकि गैंग के छह अभियुक्त फरार हो गए।
भोजीपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी ने बताया कि गांव गोपालपुर अजीजपुर निवासी झुंडेलाल ने 14 फरवरी को दो भैंस और एक कटरा चोरी होने की रिपोर्ट अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई थी। तभी से पुलिस चोरों की तलाश में जुटी थी।
भोजीपुर इलाके में हुई मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक आरोपी घायल
प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक बुधवार को मुखबिर ने सूचना दी कुछ लोग पशु चुराने की फिराक में घूम रहे हैं, जो दो-तीन बाइकों पर बिबियापुर की तरफ से आने वाले हैं। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी ने पुलिस टीम के साथ जाकर शुरू कर दी। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अभियुक्त छोटे उर्फ राशिद पुत्र इब्राहिम निवासी मीरपुर बाहनपुर थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत को गांव बिबियापुर के पास गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त छोटे उर्फ राशिद के बायें पैर में गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गया।
फरार अभियुक्तों में दो अभियुक्त बरेली और चार पीलीभीत के रहने वाले
पुलिस के मुताबिक मौके का फायदा उठाकर छह अभियुक्त मौके से फरार हो गए। इनमें इकराम हड्डी पुत्र असलम निवासी मोहल्ला हाजियापुर थाना बारादरी, नदीम उर्फ बब्ली उर्फ नकटा पुत्र शरीफ कुरैशी एवं शानू उर्फ शाने पुत्र अकबर निवासी फरीदापुर चौधरी थाना इज्जतनगर, शमशाद खां पुत्र शेर खां निवासी मीरपुर बाहनपुर, गुलाम नबी पुत्र गुड्डू निवासी रसिया खानपुर और शरीफ उर्फ पप्पू पुत्र अलीजान निवासी मीरपुर बाहनपुर थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत शामिल हैं।
मुठभेड़ के दौरान एसआई रनवीर सिंह को लगी गोली
पुलिस के मुताबिक फरार अभियुक्तों की तलाश में जंगल में कांबिग की गयी, कामयाबी नहीं मिली। मुठभेड़ के दौरान एसआई रनवीर सिंह घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भोजीपुरा भेजा गया। घायल अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा कारतूस, मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई।
आधी रात को भैंस खोलकर ले गए थे चोर
पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान अभियुक्त छोटे उर्फ राशिद ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव गोपालपुर में रात के लगभग 12 बजे दो भैंस और एक कटरा चोरी किया था। जाते समय भैंस मालिक के घर की कुंडी बाहर से लगा दी थी। वह चोरी की भैंस लेकर कुछ दूरी तक पैदल लेकर गए। इसके बाद छोटे हाथी में लादकर फरार हो गये। आरोपी शमशाद और शरीफ ने चोरी के पशु बाजार में बेच दिए थे।
पकड़े गए आरोपी ने कई घटनाओं का किया खुलासा
इसी गैंग ने बहेड़ी के पास गांव छिताना मल्लपुर झाल गाटिया, जाम सांवत से एक-एक भैंस चोरी की थी। करीब ढाई माह पहले थाना देवरनिया क्षेत्र के गांव रहपुरा घनश्याम से रात्रि में गांव के बाहर बने मकान से एक भैंस चोरी की थी। इन भैंसो को शमशाद और शरीफ ने पशु बाजारों में बेच दिया था। पशु बेचने पर मिले रुपये आपस में बांट लिए थे, जो खाने पीने में खर्च हो गये। यह गैंग शाहजंहापुर, पीलीभीत, रामपुर, बरेली और आसपास के दूसरे जिलों में चोरी की वारदातें करते हैं।
अभियुक्तों के खिलाफ पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे
अभियुक्त छोटे उर्फ राशिद के खिलाफ 17 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें बरेली के थाना बहेड़ी में तीन, भुता में एक, भोजीपुरा में दो, देवरनियां में एक, पीलीभीत के बीसलपुर थाने में चार और शाहजहांपुर के तिलहर थाने में छह मुकदमे हैं। इकराम हड्डी पर विभिन्न थानों में नौ मुकदमे हैं। नदीम उर्फ बबली उर्फ नकटा पर विभिन्न थानों में 12 मुकदमे हैं। शानू उर्फ शाने पर छह मुकदमे हैं। अभियुक्त श्मशाद पर 12, गुलाब नबी पर नौ और शरीफ उर्फ पप्पू के खिलाफ नौ मुकदमे हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी के अलावा एसआई रनवीर सिंह, तेजपाल सिंह, संजय कुमार, रंजीत कुमार आदि रहे।