/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/officerpic-2025-07-03-09-03-47.jpg)
बिना अनुमति के गैरहाजिर चल रहे पांच सिपाहियों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया। इन सभी की विभागीय जांच शुरू कराई गई है।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस लाइन में तैनात सिपाही रणधीर सिंह तीन मई से गैरहाजिर है। यूपी 112 पर तैनात सिपाही सावन कुमार 27 मई से, पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अमित कुमार दो जून से व सिपाही सूरज कुमार छह नवंबर 2024 से अनुपस्थित चल रहे हैं। इसी तरह भमोरा थाने का सिपाही अमित कुमार चार जून से बिना अनुमति गैरहाजिर है। इन सभी को निलंबित कर जांच बैठाई गई है।
निलंबित सिपाहियों के खिलाफ विभागीय जांच प्रक्रिया शुरू
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि कई बार नोटिस और मौखिक निर्देशों के बावजूद ये सिपाही ड्यूटी पर वापस नहीं लौटे, जिससे इनकी कार्य के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता और स्वेच्छाचारिता उजागर होती है। ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अनिवार्य है ताकि विभागीय अनुशासन कायम रह सके। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऐसे किसी भी लापरवाह पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा और समय पर ड्यूटी, नियमों का पालन और जनसेवा की भावना ही पुलिस विभाग की प्राथमिकता है। फिलहाल सभी निलंबित सिपाहियों के खिलाफ विभागीय जांच प्रक्रिया शुरू हो गई है।