/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/27/zsgfKBZAZ7TtWFpkBPQq.jpg)
00:00
/ 00:00
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
जनपद में पुलिस को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए मंगलवार को एसएसपी अनुराग आर्य ने बड़ा एक्शन लिया है। एसएसपी ने लापरवाही बरतने पर दो इंस्पेक्टरों को निलंबित कर दिया, जबकि दो प्रभारी निरीक्षकों को लाइन हाजिर कर दिया गया। जिले में 12 थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है।
एसएसपी ने भुता थाने के प्रभारी निरीक्षक रहे इंस्पेक्टर भारत सिंह और सिरौली के इंस्पेक्टर रामरतन सिंह को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया। वहीं, सुभाषनगर और फतेहगंज पश्चिमी के थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है। इनके अलावा इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार को इज्जतनगर थाने से हटाकर भुता का थाना प्रभारी बनाया गया है।
इंस्पेक्टर मदन मोहन चतुर्वेदी को साइबर थाने से हटाकर एएचटी का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग से थाना सिरौली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। इंस्पेक्टर चंद्रप्रकाश शुक्ला को बिथरी चैनपुर थाने की कमान सौंपी गई है। वहीं, अभिषेक कुमार को बिथरी चैनपुर से हटाकर सीबीगंज थाने का प्रभारी निरीक्षक बना दिया गया है। सुरेश चंद्र गौतम को सीबीगंज से किला थाने और राजेश कुमार को किला शेरगढ़ का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
इसी तरह इंस्पेक्टर आशुतोष द्विवेदी को शेरगढ़ थाने से देवरनियां का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। वहीं, दिनेश कुमार शर्मा को देवरनियां थाने से हटाकर साइबर थाने स्थानांतरित किया गया है। वहीं, धर्मेन्द्र सिंह को सुभाषनगर से रिजर्व पुलिस लाइंस और अरुण कुमार श्रीवास्तव को पुलिस लाइंस से सुभाषनगर थाने भेजा गया है। भमोरा थाने में इंस्पेक्टर क्राइम रहे राजकुमार शर्मा को वहीं का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
इनके अलावा इंस्पेक्टर सुरेंद्र पाल सिंह को पुलिस लाइन से फतेहगंज पश्चिमी थाने में इंस्पेक्टर क्राइम बनाया गया है, जबकि प्रदीप कुमार चतुर्वेदी को इंस्पेक्टर क्राइम फतेहगंज पश्चिमी पद से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है। इनके अतिरिक्त दो निरीक्षकों का तबादला किया गया है।