/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/05/DoOqUAjZy62yjUacCcaR.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर बरेली में ट्रांसपोर्टनगर के पास एक बाइक अचानक अनियंत्रित होने के बाद खड़े ट्रक में जा घुसी। इसमें गंभीर चोट आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। हादसे का पता लगने पर परिवारवाले अस्पताल पहुंचे तो कोहराम मच गया।
बिथरी चैनपुर इलाके में हुआ हादसा, ईंट-भट्ठा से लौट रहे थे चारों
बरेली के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव ताजपुर के रहने वाले घायल राकेश ने बताया वह और उसी गांव के देव पुत्र कैलाश चंद्र, नीरज पुत्र रमेश और उसका भाई कमल ट्रांसपोर्ट नगर के पास स्थित कमल ईंट-भट्ठा पर काम करते हैं। शुक्रवार शाम काम खत्म करने के बाद चारों एक बाइक पर अपने गांव लौट रहे थे।
ट्रांसपोर्ट नगर के पास अचानक अनियंत्रित हुई बाइक
लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर ट्रांसपोर्ट नगर के पास पहुंचने पर उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होने के बाद रोड पर खड़े ट्रक से जाटकराई। टक्कर इतनी तेज हुई कि चारों युकव गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवा दिया गया। जहां डॉक्टर ने देव को मृत घोषित कर दिया। उधर, हादसे की सूचना मिलने के बाद परिवार वाले जिला अस्पताल जा पहुंचे। परिजनों ने देव की लाश देखी तो कोहरा मच गया। डॉक्टर ने देव का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।
एक बाइक पर सवार थे चार लोग
ट्रैफिक नियमों के मुताबिक दोपहिया वाहन पर ट्रिपल राइडिंग गैरकानूनी है। हादसे का शिकार हुए चारों युवक एक बाइक पर सवार थे। ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार की वजह से चालक बाइक अनियंत्रत होने पर संभाल नहीं पाया, जिससे बाइक सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई, और बड़ा हादसा हो गया।