/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/J8hk88zuku1vzyVwU6tA.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली शहर में चौकी चौराहा के पास बाइक सवार लुटेरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एक महिला का पर्स लूट लिया, जिसमें आठ हजार रुपये, जेवर और मोबाइल था। महिला पति के साथ बाइक पर अपने घर जा रही थी। लुटेरे के झपट्टा मारने पर महिला नीचे सड़क पर गिरकर घायल हो गई, जिसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। महिला के पति की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र में हुई वारदात, बाइक सवार लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम
पुराना शहर के रोहली टोला मोहल्ला निवासी राशिद खान रविवार छह अप्रैल को सुबह 3 बजे बाइक पर पत्नी और बच्ची के साथ बरेली जंक्शन से अपने घर जा रहे थे। राशिद के मुताबिक वह चौकी चौराहा और प्रभा टाकीज के बीच पहुंचे होंगे। तभी पीछे से आए बाइक सवार युवक ओवरटेक करके बायीं ओर से उनके बराबर में पहुंचे। एक लुटेरे ने झपट्टा मारकर उनकी पत्नी का बैग छीन लिया। इसके बाद लुटेरे तेजी से बाइक दौड़ाकर फरार हो गए।
8 हजार रुपये नकद और लाखों के जेवर ले गए लुटेरे
राशिद ने बताया कि उनकी पत्नी के बैग में सोने की 2 चूड़ियां, 1 चेन, कान के बुंदे, 8 हजार रुपये कैश और ओप्पो का मोबाइल था। उसी दौरान पेट्रोलिंग करते हुए कोतवाली की चीता मोबाइल मौके पर पहुंच गई। राशिद ने पूरी घटना की जानकारी दी। चीता मोबाइल पर तैनात पुलिस कर्मियों ने आसपास जाकर देखा, लेकिन तब तक लुटेरे लापता हो चुके थे।
अचानक झपट्टा लगने से सड़क पर गिरी महिला, गंभीर घायल
राशिद के अनुशार लुटेरे के झपट्टा मारने पर उनकी पत्नी चलती बाइक से नीचे सड़क पर जा गिरीं। इससे उनके सिर और होटों पर गंभीर चोटें आईं। गले की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया और गुम चोट भी आई। वह पत्नी को फौरन पड़ोस के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां उनका इलाज चल रहा है। सोमवार को राशिद ने कोतवाली जाकर घटना की तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।