Advertisment

Bareilly News: चौकी चौराहा के पास बाइक सवार लुटेरों ने महिला का पर्स लूटा

बरेली में चौकी चौराहा के पास बाइक सवार लुटेरों ने एक महिला का पर्स लूट लिया, जिसमें आठ हजार रुपये, जेवर और मोबाइल था। लुटेरे के झपट्टा मारने पर महिला नीचे सड़क पर गिरकर घायल हो गई, जिसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

author-image
Sanjay Shrivastav
be kotwali
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

बरेली शहर में चौकी चौराहा के पास बाइक सवार लुटेरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एक महिला का पर्स लूट लिया, जिसमें आठ हजार रुपये, जेवर और मोबाइल था। महिला पति के साथ बाइक पर अपने घर जा रही थी। लुटेरे के झपट्टा मारने पर महिला नीचे सड़क पर गिरकर घायल हो गई, जिसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। महिला के पति की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कोतवाली क्षेत्र में हुई वारदात, बाइक सवार लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम

पुराना शहर के रोहली टोला मोहल्ला निवासी राशिद खान रविवार छह अप्रैल को सुबह 3 बजे बाइक पर पत्नी और बच्ची के साथ बरेली जंक्शन से अपने घर जा रहे थे। राशिद के मुताबिक वह चौकी चौराहा और प्रभा टाकीज के बीच पहुंचे होंगे। तभी पीछे से आए बाइक सवार युवक ओवरटेक करके बायीं ओर से उनके बराबर में पहुंचे। एक लुटेरे ने झपट्टा मारकर उनकी पत्नी का बैग छीन लिया। इसके बाद लुटेरे तेजी से बाइक दौड़ाकर फरार हो गए।

Advertisment

8 हजार रुपये नकद और लाखों के जेवर ले गए लुटेरे

राशिद ने बताया कि उनकी पत्नी के बैग में सोने की 2 चूड़ियां, 1 चेन, कान के बुंदे, 8 हजार रुपये कैश और ओप्पो का मोबाइल था। उसी दौरान पेट्रोलिंग करते हुए कोतवाली की चीता मोबाइल मौके पर पहुंच गई। राशिद ने पूरी घटना की जानकारी दी। चीता मोबाइल पर तैनात पुलिस कर्मियों ने आसपास जाकर देखा, लेकिन तब तक लुटेरे लापता हो चुके थे। 

अचानक झपट्टा लगने से सड़क पर गिरी महिला, गंभीर घायल

Advertisment

राशिद के अनुशार लुटेरे के झपट्टा मारने पर उनकी पत्नी चलती बाइक से नीचे सड़क पर जा गिरीं। इससे उनके सिर और होटों पर गंभीर चोटें आईं। गले की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया और गुम चोट भी आई। वह पत्नी को फौरन पड़ोस के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां उनका इलाज चल रहा है। सोमवार को राशिद ने कोतवाली जाकर घटना की तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।

bareilly news bareilly crime bareilly police
Advertisment
Advertisment