Advertisment

Bareilly News: चुनावी तंत्र का दुरुपयोग कर सत्ता छीन रही है भाजपा : अनुराग पटेल

समाजवादी पार्टी के कैंट विधानसभा प्रभारी अनुराग पटेल ने अपने बरेली प्रवास के दूसरे दिन शुक्रवार को बूथ पर संगठन की मजबूती के लिए जोन नंबर 03 और 04 में सेक्टर प्रभारियों के साथ बैठक की और कार्यकर्ताओं को बूथ प्रबंधन के गुर  बताए।

author-image
Sanjay Shrivastav
एडिट
जोन प्रभारियों की बैठक

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

समाजवादी पार्टी के कैंट विधानसभा प्रभारी अनुराग पटेल ने अपने बरेली प्रवास के दूसरे दिन शुक्रवार को बूथ पर संगठन की मजबूती के लिए जोन नंबर 03 और 04 में सेक्टर प्रभारियों के साथ बैठक की और कार्यकर्ताओं को बूथ प्रबंधन के गुर  बताए। जोन नंबर 03 की बैठक जोन प्रभारी महानगर उपाध्यक्ष समयुन खान ने सुभाष नगर में कराई, जबकि जोन 04 की बैठक जोन प्रभारी मोहम्मद वसीम एडवोकेट के निवास पर हुई। अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने की।

कैंट विधानसभा प्रभारी अनुराग पटेल ने कहा कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की बढ़ती ताकत से घबराई भाजपा चुनावी तंत्र का दुरुपयोग कर रही है। भाजपा जनता का विश्वास और समर्थन पाने में विफल रही है। इसलिए प्रशासनिक तंत्र और चुनावी मशीनरी का दुरुपयोग करके चुनाव जीतकर सत्ता हासिल कर रही है।

भाजपा की साजिशों को समझ चुकी है जनता: शमीम सुल्तानी

शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि जनता भाजपा की साजिशों को समझ चुकी है, और 2024 के लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश की जनता ने अपने मताधिकार के माध्यम से इसका प्रमाण भी दिया। उन्होंने दावा किया कि भाजपा रोजगार, शिक्षा और महंगाई के मुद्दे पर फेल हो चुकी है। भाजपा अब लोकतांत्रिक तरीकों से चुनाव नहीं जीत सकती, इसलिए सत्ता में बने रहने के लिए हरसंभव अनैतिक प्रयास किए जा रहे हैं। 

बैठक में ये पदाधिकारी रहे मौजूद

बैठक में महानगर उपाध्यक्ष राजेश मौर्या, संजय वर्मा एडवोकेट, खलीक उर रहमान एडवोकेट, सरताज़ गजल अंसारी, नाजिम कुरैशी, धीरज हैप्पी यादव, हिमाशी शर्मा, इसराफिल खान, पार्षद सनी मिर्जा, पूर्व पार्षद फ़िरदौस अंजुम, अंजुम शमीम, अब्दुल ज़ब्बार व डालचंद वाल्मीकि, मोहनिश अंसारी, मेराज़ अंसारी, नदीम खान, हिमांशी शर्मा, नवीन कश्यप, नीरज वाल्मीकि अरुण कश्यप आदि मौजूद रहें।

सोशल मीडिया की टीम बनाकर संगठन को उपलब्ध कराएं

Advertisment

इससे पहले समाजवादी पार्टी कार्यालय पर कैंट प्रभारी अनुराग पटेल ने प्रकोष्ठों के अध्यक्षों और उनके विधानसभा अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक की। उनसे सोशल मीडिया की टीम बनाकर महानगर संगठन को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। यहां छात्र सभा महानगर अध्यक्ष विक्रांत पाल, बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अमित गिहार, शिक्षक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष केपी सिंह राठौर, भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के मानसिंह यादव, महिला सभा की महानगर अध्यक्ष सरताज गजल अंसारी, अरुण मौर्या एड. आदि प्रमुख प्रकोष्ठ अध्यक्ष मौजूद रहे।

सपा नेता संजीव सक्सेना के निवास पहुंचे कैंट विधानसभा प्रभारी

शुक्रवार को अनुराग पटेल वरिष्ठ नेता संजीव सक्सेना के निवास पहुंचे। जहां पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, प्रदेश सचिव शुभलेश यादव, पूर्व विधायक विजय पाल आदि मौजूद थे। उन्हें प्रभारी अनुराग पटेल ने PDA कल्याण के लिए संकल्प दिलाया। इस अवसर ज़िला महासचिव संजीव यादव, महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा, स्मिता यादव, हरी शंकर यादव, सागर सक्सेना, समर्थ मिश्रा, मनोहर पटेल आदि मौजूद रहे।

Advertisment
Advertisment