/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/pcyq9ES945rEYv1d9j4B.jpg)
बरेली, बाईवीएन संवाददाता
बरेली में मिनी बाईपास पर गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद पर आरपीएफ के सिपाही मनवीर चौधरी ने सीबीगंज के भाजपा नेता अजय गुप्ता को सड़क पर गिराकर लात-घूंसे से पीटा। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
इज्जतनगर इलाके में मिनी बाईपास रोड पर हुई वारदात
बरेली के सीबीगंज में स्लीपर रोड निवासी अजय गुप्ता भाजपा सीबीगंज मंडल के कोषाध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार रात करीब 8:30 बजे वह मिनी बाईपास पर होकर गुजर रहे थे। इसी दौरान कर्मचारीनगर चौकी के पास उन्होंने आगे चल रही एक स्कूटी को ओवरटेक किया। स्कूटी पर आरपीएफ का जवान मनवीर चौधरी सवार था, जो हाथरस जिले के सादाबाद थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव का रहने वाला है। आरोप है कि आरपीएफ सिपाही ने भाजपा नेता को गालियां दीं।
गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर हुआ विवाद
भाजपा नेता अजय गुप्ता ने जब गोलियां देने का विरोध किया तो सिपाही मनवीर चौधरी ने अपनी स्कूटी आगे लगाकर उनकी कार को रोक लिया। इसके बाद उन्हें जबरदस्ती कार से बाहर खींच लिया और सड़क पर गिराकर लात-घूंसे से पीटनर शुरू कर दिया। इस दौरान उधर से गुजर रहे राहगीरों ने किसी तरह अजय गुप्ता को बचाया। इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद भाजपा नेता ने थाना इज्जतनगर जाकर आरोपी सिपाही के खिलाफ तहरीर दे दी।
आरोपी सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज
पुलिस ने आरोपी सिपाही मनवीर चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पीड़ित अजय गुप्ता का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)