/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/B7h11fFAnxMB5g4Cn4pE.jpg)
प्रतीकात्मक
थाना क्षेत्र के गांव टाह प्यारी नवादा निवासी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री अकीलउद्दीन के साथ गांव के कुछ लोगों ने मारपीट की। घटना की रिपोर्ट थाना नवाबगंज में दर्ज कराई गई है।
जिला मंत्री अकीलउद्दीन ने बताया कि चार अगस्त की रात वह गाड़ी से गांव लौट रहे थे। तभी गांव के बगिया वाले अड्डे पर शौकत अली, शखावत अली, मरदान शाह, इरशाद शाह, सुल्तान, साजिद, कौसर अली और यूनिस अली ने रास्ता रोक लिया। उन्होंने हटने के लिए कहा, जिस पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए गाड़ी से खींचकर मारपीट कर दी। आरोप है कि उनकी गाड़ी को भी डंडों से क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने मारपीट सहित कई आरोपों में रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाल अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मामला दर्ज किया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
नाली के विवाद को लेकर मारपीट, एफआईआर
मीरगंज। नाली के विवाद को लेकर एक ग्रामीण को लात-घूसों एवं डंडों से पीटकर घायल कर दिया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित जितेंद्र यादव निवासी जाम ने बताया कि बुधवार सुबह बह अपने घर पर था। तभी गांव का महेंद्र सिंह नाली के विवाद को लेकर गाली-गलौज करते हुए उसको पीटा दिया। पुलिस ने उसका मेडिकल कराया है।