/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/04/uCbg5TYmfROQPdBK8SBk.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
केंद्र सरकार के जातीय जनगणना करने के निर्णय पर भाजपा ओबीसी मोर्चा ने अपने कार्यालय पर मिठाई बांटकर जश्न मनाया। ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने मोदी सरकार के जातीय जनगणना करने के निर्णय का स्वागत करते हुए उसे ऐतिहासिक बताया।
बीजेपी ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष राधेश्याम साहू ने कहा कि पीएम मोदी के जातीय जनगणना लागू कराने का निर्णय बदलाव की दिशा में अभूतपूर्व कदम है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास वाली पार्टी जातीय जनगणना कराकर सबकी हिस्सेदारी निश्चित करना चाहती है। इसका सबसे अधिक लाभ पिछड़ी जाति यो को होगा। दबे, कुचले और वंचित शोषित सबको उनकी भागीदारी मिलेगी।
जातीय जनगणना समाज को नई दिशा देगी
सबको उनकी संख्या के अनुपात में भागीदारी मिलेगी। शोषितों को संवैधानिक अधिकारों को पाने का अवसर मिलेगा। प्रेस वार्ता में नवाबगंज विधायक डॉ एमपी आर्य ने कहा कि स्वतंत्र भारत में प्रथम बार जातीय जनगणना समाज को नई दिशा देगी। यह जनगणना 94 साल के लंबे अंतराल के बाद की जा रही है। पीएम मोदी के अलावा गैर भाजपाई केवल जातीय जनगणना की बात करते थे। लागू कभी नहीं की।प्रदेश शोध प्रमुख शिवमंगल सिंह राठौर ने कहा कि देश में गांधी परिवार से तीन प्रधानमंत्री बने इन्होंने कभी भी ओबीसी के दर्द को नहीं समझा। उन्होंने मोदी सरकार के निर्णय की प्रशंसा की।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष निरेंद्र राठौर ने कहा कि ओबीसी समाज नरेंद्र मोदी जी के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहेगा। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा नत्थूलाल आर्य , मंडल अध्यक्ष देव पटेल, मुनेंद्र राठौर, लाल सिंह गंगवार धर्मेंद्र श्रीवास्तव जिला मंत्री, रामपाल गंगवार पूर्व जिला अध्यक्ष, अरविंद गुप्ता, रितेश गंगवार, सुखबीर यादव , नितेश उपाध्याय, आदि व प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधु उपस्थित थे।