Advertisment

दरगाह आला हज़रत पर भी ब्लैक आउट

दरगाह आला हज़रत पर भी मॉक ड्रिल के दौरान रात जैसे ही 8 बजे ब्लैक आउट किया गया। इस दौरान 8 बजकर 10 मिनट तक दरगाह गुंबद,रज़ा मस्जिद,अफ्रीकी हॉस्टल,मदरसा मंज़र-ए-इस्लाम,रहमानी मंज़िल,दारुल इफ्ता,मेहमान खान,लंगर खाना,दरगाह बाजार की सभी लाइट बंद कर दी गई।

author-image
Sudhakar Shukla
WhatsApp Image 2025-05-07 at 22.44.54_e89ac690
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

दरगाह आला हज़रत पर भी मॉक ड्रिल के दौरान रात जैसे ही 8 बजे ब्लैक आउट किया गया। इस दौरान 8 बजकर 10 मिनट तक दरगाह गुंबद,रज़ा मस्जिद,अफ्रीकी हॉस्टल,मदरसा मंज़र-ए-इस्लाम,रहमानी मंज़िल,दारुल इफ्ता,मेहमान खान,लंगर खाना,दरगाह बाजार की सभी लाइट बंद कर दी गई। इसके अलावा शहर की मस्जिदों और उनके मीनारों की लाइट भी बंद कर दी गई। 

लोगों को फोन कॉल और सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक किया गया

दरगाह से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि दरगाह प्रमुख  हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान(सुब्हानी मियां) के निर्देश पर सुबह से ही लोगों को फोन कॉल और सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक किया गया कि ब्लैकआउट एक्शन हमारे मुल्क और मुल्कवासियों की सुरक्षा का हिस्सा है। आगे कहा कि इसका मकसद नागरिकों को जागरूक करना है। इस दौरान दरगाह बाजार की सभी दुकानों को भी शाम 7 बजे बंद करा दिया गया।

bareilly news bareilly updates
Advertisment
Advertisment