Advertisment

ब्रांच लाइन पर ब्लॉक, दो घंटे देरी से चलाई गई बरेली-मुरादाबाद मेमू

 बरेली-चंदौसी ब्रांच लाइन पर शुक्रवार को ब्लॉक के कारण बरेली-मुरादाबाद मेमू को दो घंटे की देरी से चलाया गया। इस दौरान पूर्णगिरि जनशताब्दी और दौराई टनकपुर एक्सप्रेस भी प्रभावित हुईं। ब्रांच लाइन पर शेष बचे मरम्मत के काम शनिवार को कराए जाएंगे। 

author-image
Sudhakar Shukla
Train

Indian railways

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली-चंदौसी ब्रांच लाइन पर शुक्रवार को ब्लॉक के कारण बरेली-मुरादाबाद मेमू को दो घंटे की देरी से चलाया गया। इस दौरान पूर्णगिरि जनशताब्दी और दौराई टनकपुर एक्सप्रेस भी प्रभावित हुईं। ब्रांच लाइन पर शेष बचे मरम्मत के काम शनिवार को कराए जाएंगे। 

बरेली-मुरादाबाद मेमू का बरेली से चलने का समय दोपहर 2:40 बजे


बरेली-चंदौसी-मुरादाबाद ब्रांच लाइन पर शुक्रवार को दोपहर 12 से तीन बजे तक ब्लॉक लिया गया। अचानक लिए गए इस ब्लॉक के बारे में पूर्व सूचना नहीं थी। 64177 बरेली-मुरादाबाद मेमू का बरेली से चलने का समय दोपहर 2:40 बजे है।

Advertisment

 शुक्रवार को यह ट्रेन दो घंटे की देरी से चलाई गई। इस कारण यात्रियों को परेशानी हुई। यात्रियों ने ट्रेन को देरी से चलाए जाने का कारण पूछा तब उनको ब्लॉक के बारे में मालूम हुआ। ब्लॉक के कारण 12035 पूर्णगिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस, 15091 दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस भी प्रभावित हुई।
स्टेशन अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि ब्लॉक के कारण बरेली-मुरादाबाद मेमू को 1:45 घंटे की देरी से चलाया गया। बांच लाइन की अन्य ट्रेनों पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा।

Advertisment
Advertisment