Advertisment

रक्तदान: जीवन का उपहार, विश्व स्वास्थ्य दिवस पर प्रेरणादायक पहल

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सोमवार को एरोमैटिक एवं एलाइड हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन की ओर से एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल द्वारा फीता काटकर किया गया।

author-image
Shivang Saraswat
Blood donation
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सोमवार को एरोमैटिक एवं एलाइड हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन की ओर से एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल द्वारा फीता काटकर किया गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव मित्तल ने जानकारी दी कि यह शिविर नाथ नगरी रक्तदान सेवा ट्रस्ट और एसआरएमएस ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित करना था।

रक्तदान शिविर का उद्देश्य

रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना, रक्तदान जैसी जीवनदायी परंपरा को प्रोत्साहित करना और जरूरतमंद मरीजों के लिए समय पर रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना था। यह प्रेरणादायक आयोजन एरोमैटिक एंड एलाइड केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड परिसर में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों, संस्थान के कर्मचारियों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर मानवता की सेवा में योगदान दिया।

अध्यक्ष ने व्यक्त की कृतज्ञता

एरोमैटिक एवं एलाइड हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव मित्तल ने मुख्य अतिथि मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल का पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि यह रक्तदान शिविर केवल एक दिन का आयोजन नहीं, बल्कि समाज सेवा की एक सतत सोच और दायित्वबोध का प्रतीक है। संस्था का उद्देश्य न केवल स्वास्थ्य के क्षेत्र में योगदान देना है, बल्कि सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता देकर एक सकारात्मक बदलाव की दिशा में कार्य करना है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि फाउंडेशन भविष्य में भी इसी भाव के साथ जनहित में विविध सामाजिक गतिविधियाँ आयोजित करता रहेगा।

रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और सम्मान पत्र

रक्तदान शिविर के दौरान रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और सम्मान पत्र देकर उनकी सेवा भावना को सराहा गया। आयोजन को सफल बनाने में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, स्वयंसेवकों और अन्य सहयोगी संगठनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। एरोमैटिक एवं एलाइड हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन और नाथ नगरी रक्तदान सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कहा कि आने वाले समय में वे और भी अधिक सामाजिक और जनहितकारी आयोजनों के माध्यम से जनसेवा की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे।

bareilly news Blood donation
Advertisment
Advertisment