/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/14/I7PinVMRx4a9wzdMqPPl.jpg)
बरेली के बिथरी चैनपुर क्षेत्र में नवदिया देहा जपती सीमा के पास रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव मिला है। अप लाइन ट्रैक पर खंभा संख्या 1295 के निकट मिले शव की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई गई है। वहीं, मीरगंज थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित अंडरपास के नीचे उस समय हड़कंप मच गया जब राहगीरों ने एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला।
ट्रेन से गिरकर मौत होने का अनुमान
प्रारंभिक जांच में यह ट्रेन से गिरने का मामला लग रहा है। शव की स्थिति से अनुमान है कि घटना रात या तड़के सुबह की है। मृतक मजदूर वर्ग का प्रतीत होता है। उसके पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और बिथरी चैनपुर थाने की टीम मौके पर पहुंची।
मृतक की शिनाख्त कराने में जुटी बिथरी पुलिस
पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। साथ ही नजदीकी थानों को सूचित कर शव की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह ट्रेन से गिरने का हादसा है या कोई अन्य कारण है।
मीरगंज स्टेशन रोड अंडरपास के नीचे मिला युवक का शव
मीरगंज थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित अंडरपास के नीचे उस समय हड़कंप मच गया जब राहगीरों ने एक अज्ञात युवक का शव देखा। शव अंडरपास के पास स्थित पकौड़ी की दुकान के बगल में पड़े तख्त पर पड़ा था। सुबह जब लोग वहां से गुजर रहे थे, तो उन्होंने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी।
बृहस्पतिवार देर शाम तक नहीं हुई मृतक की शिनाख्त
हैरत की बात यह है कि जिस स्थान पर शव मिला, वहां रात में पुलिस पिकेट तैनात रहती है, फिर भी इस संदिग्ध मौत की भनक रात भर किसी को नहीं लगी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश कर रही है।