/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/04/BL756wXOiyntpYNVuW3U.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
ब्लॉक भोजीपुरा की ग्राम पंचायत भैरपुरा खजुरिया की नारायण सकार हरी स्वयं सहायता समूह से जुड़ी दीदी ज्ञानवती ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत ₹5 लाख का लोन प्राप्त कर अपने सपनों को आकार दिया। इस लोन की सहायता से उन्होंने अपने क्षेत्र में एक बुटीक केंद्र की स्थापना की है। जिससे स्थानीय महिलाओं और क्षेत्रवासियों को रोजगार एवं सेवाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
ग्राम विकास में महिलाओं की भागीदारी सराहनीय – अधिकारी
इस बुटीक का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल के द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी कमल श्रीवास्तव, एडीओ (आईएसबी) अनुज सिंह राणा, बीएमएम एन.के. पटेल, समाजसेवी सुरेश, प्रमुख प्रतिनिधि योगेश कटियार समेत क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने ज्ञानवती के इस प्रयास की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल ने कहा –
“मैं सदैव जनता की सेवा और उनके विकास के लिए तत्पर हूं। ऐसे प्रयास ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।”
दीदी ज्ञानवती के इस पहल की सभी अधिकारियों एवं स्थानीय लोगों ने सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यह बुटीक न केवल आत्मनिर्भरता की मिसाल है। बल्कि अन्य महिलाओं को भी प्रेरणा प्रदान करेगा।